अदाणी पावर का बड़ा ऐलान, बिहार में बिजली परियोजना पर करेगी 3 अरब डॉलर का निवेश
Adani Power Investment: अदाणी पावर ने बिहार में ऊर्जा क्षेत्र को नई ऊंचाई देने के लिए 3 अरब डॉलर (26,482 करोड़ रुपये) का निवेश करने की घोषणा की है. भागलपुर जिले के पीरपैंती में 2,400 मेगावाट क्षमता वाला अत्याधुनिक बिजली संयंत्र स्थापित किया जाएगा. यह परियोजना 25 साल के विद्युत आपूर्ति समझौते के तहत विकसित होगी और 60 महीनों में शुरू होगी. निर्माण चरण में 10,000 से अधिक और संचालन के दौरान 3,000 लोगों को रोजगार मिलेगा. यह कदम बिहार की बिजली जरूरतों को पूरा करने में अहम साबित होगा.
Adani Power Investment: अदाणी पावर लिमिटेड ने बिहार में ऊर्जा क्षेत्र को नई दिशा देने के लिए 3 अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 26,482 करोड़ रुपये) के निवेश का ऐलान किया है. इस निवेश से राज्य के भागलपुर जिले के पीरपैंती में 2,400 मेगावाट क्षमता का अत्याधुनिक बिजली संयंत्र स्थापित किया जाएगा.
25 साल का बिजली आपूर्ति समझौता
अदाणी पावर ने कहा कि उसने बिहार राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीजीसीएल) के साथ 25 साल की अवधि के लिए विद्युत आपूर्ति समझौते (पीएसए) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस परियोजना के तहत उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) और दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) को बिजली आपूर्ति की जाएगी.
न्यूनतम दर पर हासिल हुई परियोजना
अदाणी पावर ने 6.075 रुपये प्रति किलोवाट घंटा की न्यूनतम आपूर्ति दर की पेशकश करके यह परियोजना अपने नाम की. कंपनी ने कहा कि यह संयंत्र डिजाइन, निर्माण, वित्तपोषण, स्वामित्व और संचालन (डीबीएफओओ) मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा और इसका लक्ष्य है कि 60 महीनों के भीतर संयंत्र चालू कर दिया जाए.
कोयला आपूर्ति और ऊर्जा सुरक्षा
इस परियोजना के लिए आवश्यक कोयला भारत सरकार की शक्ति नीति के अंतर्गत आवंटित किया गया है. इससे संयंत्र को सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी और राज्य की ऊर्जा जरूरतों को स्थायी समाधान मिलेगा.
रोजगार के नए अवसर
इस मेगा निवेश से न केवल बिहार की ऊर्जा क्षमता बढ़ेगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. अनुमान के मुताबिक, निर्माण चरण में 10,000-12,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. वहीं, संयंत्र के परिचालन शुरू होने पर करीब 3,000 लोगों को स्थायी रोजगार मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: साल 2025 में सोने ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, 60 साल पहले 1964 का भाव देख पकड़ लेंगे माथा
बिहार की ऊर्जा क्षमता को मजबूती
अदाणी पावर की यह परियोजना बिहार की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को नई दिशा देगी. राज्य में बढ़ती बिजली मांग को पूरा करने और औद्योगिक विकास को गति देने में यह संयंत्र अहम भूमिका निभाएगा.
इसे भी पढ़ें: Oracle AI Boom: बेंगलुरु के तकनीशियन रातोंरात बने करोड़पति, एआई सौदों से मिला सुनहरा मौका
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
