Adani Ports: गौतम अदाणी ने 3350 करोड़ में खरीदा एक और बंदरगाह, शेयर में दिखा ये एक्शन

Adani Ports: भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी ने एक और बंदरगाह खरीद लिया है. ये डील शापूरजी पल्लोनजी समूह और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड के बीच हुई है. ओडिशा में निर्माणाधीन गोपालपुर बंदरगाह को एसपी समूह ने 2017 में अधिग्रहित किया था. वर्तमान में, यह 20 एमटीपीए संभालने में सक्षम है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2024 12:18 PM

Adani Ports: भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी ने पोर्ट्स के बिजनेस में बड़ी छलांग लगायी है. उनकी कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड ने गोपालपुर पोर्ट्स में 95 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. ये डील 3350 करोड़ रुपये में हुई है. इसका असर अदाणी पोर्ट्स के स्टॉक में देखने को मिली है. कंपनी के स्टॉक सुबह 10.20 बजे 1.28 प्रतिशत यानी 16.35 रुपये की तेजी के साथ 1,297.95 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, दोपहर 12 बजे के आसपास कंपनी के शेयर करीब दो प्रतिसत तक उछल गए हैं. ये डील शापूरजी पल्लोनजी समूह और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड के बीच हुई है. बता दें कि ओडिशा में निर्माणाधीन गोपालपुर बंदरगाह को एसपी समूह ने 2017 में अधिग्रहित किया था. वर्तमान में, यह 20 एमटीपीए संभालने में सक्षम है.

अदाणी समूह ने बतायी पूरी बात

अदाणी समूह के बयान के अनुसार, बंदरगाह ने हाल ही में ग्रीनफील्ड एलएनजी पुनर्गैसीकरण टर्मिनल स्थापित करने के लिए पेट्रोनेट एलएनजी के साथ अनुबंध किया है. गोपालपुर बंदरगाह की बिक्री पिछले कुछ महीनों में एसपी समूह का दूसरा बंदरगाह विनिवेश है. शापूरजी पल्लोनजी समूह के प्रवक्ता ने कहा कि महत्वपूर्ण उद्यम मूल्य पर गोपालपुर बंदरगाह और धरमतार बंदरगाह का नियोजित विनिवेश हमारे समूह की परिसंपत्तियों को बदलने और अपेक्षाकृत कम समय में हितधारक मूल्य बनाने की क्षमता को दर्शाता है. एसपी समूह अपने कर्ज को कम करने के लिए कई कदमों पर विचार कर रहा है. समूह पर करीब 20,000 करोड़ रुपये का कर्ज होने की अटकलें हैं.

Also Read: छुट्टी के बाद सुस्त पड़ा बाजार, सेंसेक्स 210 अंक फिसला, निफ्टी भी लाल

कैसा है अदाणी पोर्ट का प्रदर्शन

अदाणी पोर्ट्स के स्टॉक ने पिछले पांच कारोबारी दिनों में निवेशकों को करीब 2.83 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि, छहमाही के आधार पर कंपनी ने निवेशकों को 58.43 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में कंपनी ने निवेशकों को झोली भरकर 106.84 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 27 मार्च 2023 को कंपनी के स्टॉक की कीमत 629.10 रुपये थी. पिछले पांच सालों में इस स्टॉक से निवेशकों को 244.02 प्रतिशत का रिटर्न प्राप्त हुआ है. (भाषा इनपुट के साथ)
(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)

Next Article

Exit mobile version