Aaj Ka Sona Chandi Bhav: सोमवार को रॉकेट बन गया सोना, चांदी ने फिर बनाया रिकॉर्ड

Aaj Ka Sona Chandi Bhav: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 1,38,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि चांदी 2,14,500 रुपये प्रति किलो के नए ऑल-टाइम हाई पर रही. वैश्विक अनिश्चितता, ब्याज दरों में कटौती और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के चलते कीमती धातुओं में तेजी देखी जा रही है. विशेषज्ञों के मुताबिक, सुरक्षित निवेश की मांग से आने वाले दिनों में भी बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.

By KumarVishwat Sen | December 22, 2025 8:46 PM

Aaj Ka Sona Chandi Bhav: सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों ने नया इतिहास रच दिया. वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का असर घरेलू बाजार पर भी साफ दिखा. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोने की कीमत में जोरदार उछाल दर्ज किया गया, जबकि चांदी ने सर्वकालिक उच्च स्तर को छू लिया. निवेशकों और ज्वैलरी कारोबारियों के लिए यह दिन बेहद अहम साबित हुआ.

सोना 1,38,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 1,685 रुपये की तेजी के साथ बढ़कर 1,38,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.
विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश विकल्पों की बढ़ती मांग के चलते सोने में लगातार खरीदारी देखी जा रही है.

चांदी ने भी बनाया नया ऑल-टाइम हाई

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया. राजधानी में चांदी 10,400 रुपये प्रति किलोग्राम चढ़कर 2,14,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई. लगातार दूसरे सत्र में चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाया है, जिससे निवेशकों के बीच उत्साह बढ़ गया है.

विशेषज्ञ क्या कह रहे हैं

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि सोमवार को सोना और चांदी दोनों एक बार फिर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे हैं. इससे सर्राफा बाजार में तेजी का सिलसिला बना हुआ है. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में निवेशक सुरक्षित संपत्तियों की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कीमती धातुओं की चमक देखने को मिली. हाजिर सोना 80.85 डॉलर (1.86%) की बढ़त के साथ 4,420.35 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं, हाजिर चांदी 2.31 डॉलर (3.44%) उछलकर 69.45 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई.

तेजी के पीछे क्या हैं कारण

विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती, बढ़ती राजकोषीय चिंताएं और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर अनिश्चितता ने निवेशकों को सुरक्षित विकल्पों की ओर मोड़ा है. इसके अलावा, वैश्विक स्तर पर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने भी सोने और चांदी की मांग को मजबूत किया है.

चांदी में निवेश और औद्योगिक मांग

कोटक म्यूचुअल फंड के कोष प्रबंधक सतीश डोंडापति ने कहा कि चांदी की रिकॉर्ड कीमतें सिर्फ निवेश मांग ही नहीं, बल्कि मजबूत औद्योगिक मांग को भी दर्शाती हैं. इलेक्ट्रिक वाहन, सोलर पैनल और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में बढ़ते इस्तेमाल के कारण चांदी की मांग लगातार बढ़ रही है.

इसे भी पढ़ें: नौकरी हो तो ऐसी! सिर्फ 5 साल काम और 1.5 करोड़ का घर, सोशल मीडिया पर मचा है तहलका

निवेशकों के लिए क्या है संकेत

कुल मिलाकर, सोना और चांदी दोनों की रिकॉर्ड तेजी यह संकेत देती है कि वैश्विक अनिश्चितता के दौर में कीमती धातुएं निवेशकों की पहली पसंद बनी हुई हैं. अगर अंतरराष्ट्रीय हालात ऐसे ही बने रहते हैं, तो आने वाले दिनों में सर्राफा बाजार में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

इसे भी पढ़ें: Gold Mining: किर्गिस्तान में मिला सोने का खजाना, डेक्कन गोल्ड माइंस करेगी खुदाई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.