सेंसेक्स 31,233 अंक की नयी उंचाई पर, निफ्टी 9,638 पर

मुंबई : घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की सतत खरीद के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नयी उंचाई पर पहुंच गए. तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में लगातार पांचवे दिन तेजी देखी गई. यह 74.28 अंक यानी 0.23 प्रतिशत चढ़कर 31,233.68 अंक पर खुला. पिछले चार सत्र के कारोबार में इसमें […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 31, 2017 12:10 PM

मुंबई : घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की सतत खरीद के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नयी उंचाई पर पहुंच गए. तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में लगातार पांचवे दिन तेजी देखी गई. यह 74.28 अंक यानी 0.23 प्रतिशत चढ़कर 31,233.68 अंक पर खुला.

पिछले चार सत्र के कारोबार में इसमें 857.76 अंक की बढ़त देखी गई. कल सेंसेक्स 31,159.40 अंक पर बंद हुआ और दिन में कारोबार के दौरान 31,220.38 अंक के उच्च स्तर तक पहुंच गया था.

इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 14.15 अंक यानी 0.14 प्रतिशत चढ़कर अब तक के सबसे उच्च स्तर 9,638.70 अंक पर पहुंच गया. 29 मई को दिन में कारोबार के दौरान इसने 9,637.75 अंक के स्तर को छुआ था.
ब्रोकरों के अनुसार घरेलू सांस्थानिक निवेशकों के लिवाली रुख के निरंतर बने रहने से शेयर बाजार में यह तेजी देखी गई है. इसके अलावा मानसून अनुमानों के अच्छा रहने से भी निवेशकों का रुख सकारात्मक बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version