भारत को दी जाने वाली सहायता में 5.17 करोड़ डॉलर की कटौती करेगा अमेरिका

वाशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने भारत को दी जाने वाली विकासात्मक सहायता में कटौती करने का प्रस्ताव किया है. वर्ष 2016 में यह 8.5 करोड डॉलर थी, जिसे 2018 में 3.33 करोड़ डॉलर किये जाने का प्रस्ताव है. प्रस्तावित विकासात्मक सहायता का बड़ा हिस्सा अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी के वैश्विक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 25, 2017 8:34 AM

वाशिंगटन : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने भारत को दी जाने वाली विकासात्मक सहायता में कटौती करने का प्रस्ताव किया है. वर्ष 2016 में यह 8.5 करोड डॉलर थी, जिसे 2018 में 3.33 करोड़ डॉलर किये जाने का प्रस्ताव है. प्रस्तावित विकासात्मक सहायता का बड़ा हिस्सा अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी के वैश्विक स्वास्थ्य कार्यक्रम का है. यह 2016 में 3.55 करोड़ डॉलर था, जिसे अगले वित्त वर्ष के लिए घटाकर 1.96 करोड़ डॉलर किया गया है. अमेरिका का अगला वित्त वर्ष एक अक्तूबर, 2017 से शुरू होगा.

इस खबर को भी पढ़िये : अमेरिका बंद करेगा भारत को करोड़ों डॉलर की मदद!

हालांकि, बजट प्रस्ताव में अंतरराष्ट्रीय सैन्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण के लिए भारत को अमेरिकी वित्तीय सहायता को थोडा बढ़ाया गया है. यह 12 लाख डॉलर से बढ़ाकर 13 लाख डॉलर की गयी है. वहीं, आंतकवाद रोधी सहयोग सहायता को 20 लाख डॉलर ही रखा गया है. कुल मिलाकर ट्रंप सरकार ने दक्षिण एशियाई देशों को अमेरिका द्वारा दी जाने वाली वित्तीय मदद में बड़ी कटौती का प्रस्ताव किया है.

Next Article

Exit mobile version