शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख से 125 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी 9,500 अंक के नीचे फिसला

मुंबई : वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और एशियाई बाजारों में गिरावट के माहौल के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 125 अंक टूट गया है. वहीं, निफ्टी भी 9,500 अंक से फिसलकर नीचे आ गया है. कारोबार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 126 अंक यानि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 18, 2017 9:49 AM

मुंबई : वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और एशियाई बाजारों में गिरावट के माहौल के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 125 अंक टूट गया है. वहीं, निफ्टी भी 9,500 अंक से फिसलकर नीचे आ गया है. कारोबार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 126 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 30,533 के स्तर खुला. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 43 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 9,483 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

गुरुवार को बाजार खुलने के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी है. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.6 फीसदी गिर गया है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 सूचकांक में 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 0.7 फीसदी तक लुढ़का है. इसके अलावा, शेयर बाजार के सभी प्रमुख क्षेत्रों के सूचकांक में कमजोरी देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी लुढ़ककर 22,800 के नीचे आ गया है. इसके साथ ही ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिख रही है.

Next Article

Exit mobile version