बाजार में तेजी के रुख से 164.48 अंक चढ़कर 29,332.16 पर बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई : एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के कारण गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 164.48 अंक मजबूत होकर 29,332.16 अंक पर बंद हुआ. वहीं, 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 55.85 अंक बढ़कर 9,080 पर बंद हुआ. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 23, 2017 3:54 PM

मुंबई : एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के कारण गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 164.48 अंक मजबूत होकर 29,332.16 अंक पर बंद हुआ. वहीं, 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 55.85 अंक बढ़कर 9,080 पर बंद हुआ. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 142 अंक चढ़कर 29,309 अंकों और 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी करीब 43 अंक चढ़कर 9,073 पर खुला था.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार सलाहकार आनंद जेम्स का कहना है कि वैश्विक संकेतों के कारण के बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में नरमी का रुख बरकरार था. उन्होंने कहा कि इस समय निफ्टी 8,970 अंक के स्तर से बढ़कर 9,080 अंक के स्तर तक पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि बाजार की अवधारणा के अनुरूप निफ्टी की चाल में परिवर्तन भी हो सकता है और यह 9,350 से 9,500 के निर्धारित स्तर से नीचे भी गिर सकता है.

Next Article

Exit mobile version