शरुआती कारोबार में 100 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी 9,150 के नीचे

मुंबई : हफ्ते के पहले ही दिन घरेलू बाजारों की कमजोरी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. कमजोरी के इस माहौल में निफ्टी 9150 के नीचे नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 29600 के नीचे कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 20, 2017 9:40 AM

मुंबई : हफ्ते के पहले ही दिन घरेलू बाजारों की कमजोरी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. कमजोरी के इस माहौल में निफ्टी 9150 के नीचे नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 29600 के नीचे कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है. बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 0.25 फीसदी मजबूत हुआ है.

बैंकिंग, आईटी, मेटल, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली हावी हुई है. हालांकि फार्मा, ऑटो और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी आयी है. बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी गिरकर 21,127 के स्तर पर आ गया है. फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 100 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 29,548 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 24 अंक यानि 0.25 फीसदी गिरकर 9,136 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, गेल, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयरों में करीब 1.8-0.8 फीसदी तक गिरावट का रुख है. हालांकि, दिग्गज शेयरों में आइडिया, टेक महिंद्रा, एचयूएल, एचसीएल टेक, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, सिप्ला और सन फार्मा के शेयरों में 3.9-0.5 फीसदी तक इजाफा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version