चॉकलेट के दाम के बराबर की कीमतों वाले शेयरों ने 10 साल में दिये 91,000 फीसदी तक रिटर्न

नयी दिल्ली : यह शेयर बाजारों के उलट-फेर का ही नतीजा है कि 10 साल पहले वर्ष 2006 में जिन शेयरों के दाम टॉफी की कीमतों के बराबर थे, एक दशक वर्ष 2016 में उन्हीं शेयरों ने अपने शेयर होल्डर्स को 91,000 फीसदी तक रिटर्न दिया है. आलम यह कि बीएसईमें सूचीबबद्ध इन कंपनियों के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2017 11:26 AM

नयी दिल्ली : यह शेयर बाजारों के उलट-फेर का ही नतीजा है कि 10 साल पहले वर्ष 2006 में जिन शेयरों के दाम टॉफी की कीमतों के बराबर थे, एक दशक वर्ष 2016 में उन्हीं शेयरों ने अपने शेयर होल्डर्स को 91,000 फीसदी तक रिटर्न दिया है. आलम यह कि बीएसईमें सूचीबबद्ध इन कंपनियों के शेयरों में बेतहाशा वृद्धि से मिलने वाले लाभ ने शेयरहोल्डर्स को भी मालामाल कर दिया.

हिंदी के बिजनेस अखबार इकोनॉमिक्स टाइम्स में प्रकाशित समाचार के अनुसार, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध पांच कंपनियों के शेयरों ने बीते एक दशक के दौरान वृद्धि करते हुए अपने शेयर होल्डर्स को बेहतरीन रिटर्न दिया है. अखबार की खबर के अनुसार, बीएसई के पांच शेयरों के दाम दिसंबर, 2006 के मुकाबले 10,000 से 91,000 फीसदी तक चढ़ गये. इन 10 सालों में सबसे ज्यादा उछाल सिंफनी के शेयरों में आयी और 5 दिसंबर को इनकी कीमत 90,677 फभ्सदी बढ़कर 1,180 रुपये प्रति शेयर हो गयी, जबकि 29 दिसंबर, 2006 को सिंफनी के शेयर की कीमत 1.30 रुपये थी, जितने में एक टॉफी आती है.

समाचार में लिखा गया है कि जिन्होंने दिसंबर 2006 में सिंफनी के शेयरों में 10,000 रुपये निवेश किए थे, उनके पास अब 90,77 लाख रुपया है. पिछले 10 सालों में सीएजीआर पर कंपनी का शुद्ध लाभ 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ा. वहीं, कंपनी का बॉटमलाइन 2006-07 के 2.20 करोड़ रुपये के मुकाबले 2015-16 में 123 करोड़ रुपये हो चुका है. अपने शेयर होल्डर्स को बेहतरी रिटर्न देने वाली कंपनियों में दूसरे स्थान पर अजंता फार्मा का नाम आता है. अजंता फार्मा के इसके शेयर पिछले 10 सालों में 19,057 फीसदी उछले. कंपनी की एडजस्टेड शेयर की कीमत दिसंबर 2006 में 9.85 रुपये के मुकाबले अभी 1,886.95 रुपये हो गयी है. 31 मार्च, 2016 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी को 410.90 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो वित्त वर्ष 2015 में 309.86 करोड़, 2014 में 233.88 करोड़, 2013 में 112.11 करोड़ जबकि 2012 में महज 77.26 करोड़ रुपये था.

शेयर बाजारों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज कराने वाली बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों में डीएफएम फूड्स, कैपलिन पॉइंट लैब्स और विनाती ऑर्गेनिक्स के शेयर पिछले 10 सालों में क्रमशः 14,997 फीसदी, 14,076 फीसदी और 13,073 फीसदी तक बढ़े. वहीं, रिलेक्सो फुटवेयर, मयूर यूनिकोटर्स, टेस्टी बाइट, ला ओपाला आरजी, मन्नापुरम फाइनैंस, कैपिटल ट्रस्ट और आइशर मोटर्स के शेयर 6,000 से 10,000 फीसदी तक बढ़े. इनके अलावा, 124 शेयरों के दाम 1,000 से 5,000 फीसदी तक बढ़े.

Next Article

Exit mobile version