आरबीएल बैंक की बाजार में जोरदार शुरुआत, शेयर 22 प्रतिशत ऊंचा खुला

नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक की आज बाजार में सूचीबद्ध होने पर जोरदार शुरुआत रही. बैंक का शेयर 22 प्रतिशत ऊंचा रहकर 273 रुपये से उपर खुला. बैंक के शेयर का निर्गम मूल्य 225 रुपये रखा गया था. बंबई शेयर बाजार में बैंक का शेयर सूचीबद्ध होने पर 273.70 रुपये पर सूचीबद्ध […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 31, 2016 2:19 PM

नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक की आज बाजार में सूचीबद्ध होने पर जोरदार शुरुआत रही. बैंक का शेयर 22 प्रतिशत ऊंचा रहकर 273 रुपये से उपर खुला. बैंक के शेयर का निर्गम मूल्य 225 रुपये रखा गया था. बंबई शेयर बाजार में बैंक का शेयर सूचीबद्ध होने पर 273.70 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ जो कि उसके निर्गम मूल्य से 21.64 प्रतिशत ऊंचा रहा. इसके बाद कारोबार में यह 305 रुपये तक उपर चढा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 21.86 प्रतिशत बढकर 274.20 रुपये पर बोला गया. आरबीएल का बाजार पूंजीकरण इस समय 10,868.69 करोड रुपये पर पहुंच गया. आरबीएल बैंक का आईपीओ जो कि पिछले एक दशक में निजी क्षेत्र के किसी बैंक का पहला आईपीओ था, को 69.92 गुणा अधिक आवेदन प्राप्त हुये. आईपीओ का मूल्य दायरा 224-225 रुपये प्रति शेयर रखा गया था.

Next Article

Exit mobile version