अमेरिका के कार्नेजी मेलन में प्रशिक्षित होंगे रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी

नयी दिल्ली: रेलवे ने अहम पदों पर मौजूद अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अमेरिका के कार्नेजी मेलन विश्वविद्यालय में लघु प्रशिक्षण कोर्स करने की अनुमति दी है ताकि वे नई चुनौतियों का सामना करने के लिए अपने रणनीतिक प्रबंधन कौशल को बढा सकें.रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महत्वपूर्ण निर्माण कार्य में शामिल महाप्रबंधक, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 19, 2016 10:46 PM

नयी दिल्ली: रेलवे ने अहम पदों पर मौजूद अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अमेरिका के कार्नेजी मेलन विश्वविद्यालय में लघु प्रशिक्षण कोर्स करने की अनुमति दी है ताकि वे नई चुनौतियों का सामना करने के लिए अपने रणनीतिक प्रबंधन कौशल को बढा सकें.रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महत्वपूर्ण निर्माण कार्य में शामिल महाप्रबंधक, अतिरिक्त सदस्य तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सहित 20 वरिष्ठ अधिकारी 22 से 27 अगस्त तक पिट्सबर्ग के कार्नेजी मेलन विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे.

इससे पहले, सभी संभागीय रेलवे प्रबंधक मिलान के एसडीए बोकूनी में अलग अलग चरणों में हाईस्पीड ट्रेन सेवा और असरदार प्लानिंग के लिए दो हफ्ते के प्रशिक्षण के लिए गये थे.डीआरएम और जीएम को उच्च प्रशिक्षण के लिए भेजने की परंपरा ने वर्ष 2009 में तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने निलंबित कर दी थी। हालांकि रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इसे हरी झंडी दिखाई है

Next Article

Exit mobile version