सरकार ने 13 सरकारी बैंकों में डाली 22,915 करोड़ रुपये की पूंजी

नयी दिल्ली: सरकार ने आज स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक समेत 13 सरकारी बैंकों को 22,915 करोड़ रुपये की पूंजी उपलब्ध कराई है. इन बैंकों के ऋण परिचालन को बेहतर बनाने और उन्हें बाजार से अधिक पूंजी जुटाने के लिये सक्षम बनाने के वास्ते यह पूंजी डाली गई. वित्त मंत्रालय के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 19, 2016 3:24 PM

नयी दिल्ली: सरकार ने आज स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक समेत 13 सरकारी बैंकों को 22,915 करोड़ रुपये की पूंजी उपलब्ध कराई है. इन बैंकों के ऋण परिचालन को बेहतर बनाने और उन्हें बाजार से अधिक पूंजी जुटाने के लिये सक्षम बनाने के वास्ते यह पूंजी डाली गई. वित्त मंत्रालय के बयान के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में पूंजी प्रवाह का यह पहला चरण है और सरकारी बैंकों के प्रदर्शन के आधार पर भविष्य में और कोष मुहैया कराया जाएगा.

बयान में कहा गया, ‘‘कुल राशि में से 75 प्रतिशत बैंकों को ऋण परिचालन के लिए नकदी समर्थन मुहैया कराने और बैंकों को बाजार से धन जुटाने योग्य बनाने के लिए यह राशि जारी की जा रही है. शेष राशि बाद में जारी की जाएगी जो बेहतर दक्षता, ऋण एवं जमा में वृद्धि और परिचालन लागत में कटौती के मद्देनजर जारी की जाएगी.’
गौरतलब है कि 22,915 करोड़ रुपये में से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को 7,575 करोड़ रुपये, इसके बाद इंडियन ओवरसीज बैंक को (3,101 करोड़ रुपये) और पंजाब नैशनल बैंक को (2,816 करोड़ रुपये) की पूंजी आवंटित की गई. इनके अलावा बैंक ऑफ इंडिया (1,784 करोड़ रुपये), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (1,729 करोड़ रुपये), सिंडिकेट बैंक (1,034 करोड़ रुपये), यूको बैंक (1,033 करोड़ रुपये), केनरा बैंक (997 करोड़ रुपये), यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (810 करोड़ रुपये), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (721 करोड़ रुपये), कार्पोरेशन बैंक (677 करोड़ रुपये), देना बैंक (594 करोड़ रुपये) और इलाहाबाद बैंक (44 करोड़ रुपये) पूंजी उपलब्ध कराई गई है

Next Article

Exit mobile version