सपाट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 3 अंक की बढ़त

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज लगभग कल के स्तर पर स्थिर रूख के साथ 25,607 अंक पर बंद हुआ. पर सेंसेक्स में इस बार तीन सप्ताह में पहली बार साप्ताहिक आधार पर गिरावट दर्ज की गयी. कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीदों के अनुकूल न रहने से बाजार में गिरावट आई जबकि पेट्रोलियम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 29, 2016 10:17 AM

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज लगभग कल के स्तर पर स्थिर रूख के साथ 25,607 अंक पर बंद हुआ. पर सेंसेक्स में इस बार तीन सप्ताह में पहली बार साप्ताहिक आधार पर गिरावट दर्ज की गयी. कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीदों के अनुकूल न रहने से बाजार में गिरावट आई जबकि पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में लाभ देखा गया. मई श्रृंखला के डेरिवेटिव्स अनुबंधों की बेहतर शुरुआत हुई. फार्मा, बिजली और सार्वजनिक उपक्रमों के शेयर अच्छे खासे लाभ में रहे.

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 231.52 अंक या 0.89 प्रतिशत नीचे आया है. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी में 49.50 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है. मई श्रृंखला के अनुबंध के पहले दिन कारोबार के अंतिम घंटे में चुनिंदा लिवाली से बाजार सकारात्मक रख के साथ बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरांे वाला सेंसेक्स उपर खुलने के बाद लाभ-हानि के दौर के बीच अंत में 3.52 अंक या 0.01 प्रतिशत की बढत के साथ 25,606.62 अंक पर बंद हुआ. कल सेंसेक्स 461.02 अंक टूटा था. इसी तरह निफ्टी भी 2.55 अंक या 0.03 प्रतिशत की मामूली बढत के साथ 7,849.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,889.05 से 7,788.70 अंक के दायरे में रहा. ब्रोकरों ने कहा कि डेरिवेटिव्स खंड में मई श्रृंखला के अनुबंध की शुरुआत में भागीदारी के ताजा सौदों से बाजार धारणा में सुधार हुआ.

हालांकि, आईसीआईसीआई बैंक के चौथी तिमाही के निराशाजनक नतीजों ने बाजार को झटका दिया. आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1.48 प्रतिशत के नुकसान से बंद हुआ. बैंक का चौथी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ लगभग 76 प्रतिशत घटा है. तिमाही नतीजों के बाद एचसीएल टेक्नोलाजीज का शेयर 6.19 प्रतिशत टूटा. आइडिया सेल्युलर के शेयर में 6.52 प्रतिशत का नुकसान रहां कंपनी का मार्च तिमाही का मुनाफा 39 प्रतिशत घटा है.

Next Article

Exit mobile version