2013-14 में रोजगार 4.4 प्रतिशत, वेतन 14 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली: विभिन्न उद्योगों में वर्ष 2013-14 में रोजगार में जहां 4.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई वहीं वेतन में वास्तविक आधार पर 14.05 प्रतिशत की बढोतरी हुई. यह बात सरकार के एक सर्वे में कही गयी है.वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान कांग्रेस नीत संप्रग सरकार सत्ता में थी. मई 2014 में भाजपा की अगुवाई में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 10, 2016 5:52 PM

नयी दिल्ली: विभिन्न उद्योगों में वर्ष 2013-14 में रोजगार में जहां 4.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई वहीं वेतन में वास्तविक आधार पर 14.05 प्रतिशत की बढोतरी हुई. यह बात सरकार के एक सर्वे में कही गयी है.वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान कांग्रेस नीत संप्रग सरकार सत्ता में थी. मई 2014 में भाजपा की अगुवाई में राजग की सरकार सत्ता में आई. उद्योगों के सालाना सर्वे के अनुसार विभिन्न उद्योग में कार्यरत लोगों की संख्या 2013-14 में बढकर 1.35 करोड़ हो गयी जबकि 2012-13 में 1.29 करोड़ लोग विभिन्न उद्योगों में नौकरी कर रहे थे. सर्वे के अनुसार कारखाने में कार्यरत कर्मचारियों की मजदूरी 2013-14 में 14.05 प्रतिशत बढ़कर 1.26 लाख करोड रुपये हो गयी जो 2012-13 में 1.10 लाख करोड रुपये थी.

हालांकि, निवेश का संकेतक माना जाने वाला सकल पूंजी निर्माण आलोच्य वर्ष में 5.62 प्रतिशत घटकर 4.21 लाख करोड रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 4.46 लाख करोड़ रुपये था.सकल स्थिर पूंजी निर्माण भी 2013-14 में घटकर 3.53 लाख करोड रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 3.57 लाख करोड रुपये था.कारखानों का लाभ आलोच्य वर्ष में बढकर 4.53 लाख करोड रुपये हो गया जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2012-13 में 4.44 लाख करोड रुपये तथा 2011-12 में 3.79 लाख करोड़ रुपये था.देश की आर्थिक वृद्धि दर 2013-14 में 6.6 प्रतिशत रही जबकि 2012-13 में यह 5.6 प्रतिशत थी.

Next Article

Exit mobile version