रिजर्व बैंक गवर्नर बीआईएस बोर्ड के वाइस चेयरमैन नियुक्त

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) के बोर्ड का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है. बासेल, स्विट्जरलैंड मुख्यालय वाला यह बैंक केंद्रीय बैंकों के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढाने में मदद करता है, जिससे वैश्विक मौद्रिक व वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित हो सके . बीआईएस बोर्ड की बैठक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 10, 2015 3:59 PM
नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) के बोर्ड का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है. बासेल, स्विट्जरलैंड मुख्यालय वाला यह बैंक केंद्रीय बैंकों के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढाने में मदद करता है, जिससे वैश्विक मौद्रिक व वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित हो सके .
बीआईएस बोर्ड की बैठक साल में कम से कम छह बार होती है. बीआईएस बोर्ड में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की प्रमुख जैनेट येलेन, बैंक आफ इंग्लैंड के गवर्नर मार्क कार्ने तथा बैंक ऑफ जापान के गवर्नर हारहिको कुरोदा शामिल हैं. रिजर्व बैंक ने बयान में कहा, ‘‘डा रघुराम राजन को बासेल में कल हुई बैठक में बीआईस के निदेशक मंडल का वाइस चेयरमैन चुना गया है. उनकी नियुक्ति 10 नवंबर, 2015 से तीन साल के लिए होगी.

Next Article

Exit mobile version