2016-17 की बजट में नहीं होगी कोई नयी ट्रेनों की घोषणा

नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वर्ष 2016-17 के रेल बजट को लेकर बड़ी घोषणा की है. सुरेश प्रभु ने कहा कि 2016-17 की रेल बजट में नये ट्रेनों को लेकर कोई घोषणा नहीं की जायेगी. गौरतलब है कि 2014-15 के रेल बजट में भी कोई नयी ट्रेन की घोषणा नहीं की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 7:11 PM

नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वर्ष 2016-17 के रेल बजट को लेकर बड़ी घोषणा की है. सुरेश प्रभु ने कहा कि 2016-17 की रेल बजट में नये ट्रेनों को लेकर कोई घोषणा नहीं की जायेगी. गौरतलब है कि 2014-15 के रेल बजट में भी कोई नयी ट्रेन की घोषणा नहीं की गयी थी.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पिछले रेल बजट में रेल को सुरक्षित बनाने, ट्रेनों की गति बढ़ाने के साथ ही ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों को गंदगी से मुक्त बनाकर साफ रेल की परिकल्पना को साकार करने का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में रेलवे का कायाकल्प किया जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.