ICICI बैंक और देना बैंक ने कर्ज किया सस्ता

मुंबई : निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने कर्ज की ब्याज दर 0.35 प्रतिशत कीवहीं सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक ने आज अपनी आधार दर 0.30 प्रतिशत घटाकर 9.70 प्रतिशत कर दी. नयी आधार दर 5 अक्तूबर से प्रभावी होगी. देना बैंक के कार्यकारी निदेशक आर.के. ठक्कर ने कहा, ‘‘ हमारे करीब 80 प्रतिशत […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 1, 2015 8:02 PM

मुंबई : निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने कर्ज की ब्याज दर 0.35 प्रतिशत कीवहीं सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक ने आज अपनी आधार दर 0.30 प्रतिशत घटाकर 9.70 प्रतिशत कर दी. नयी आधार दर 5 अक्तूबर से प्रभावी होगी.

देना बैंक के कार्यकारी निदेशक आर.के. ठक्कर ने कहा, ‘‘ हमारे करीब 80 प्रतिशत अग्रिम आधार दर से जुडे हैं इसलिए हमारे मार्जिन पर 20-25 आधार अंकों का असर होगा.” हालांकि, बैंक ने बाद के चरण में अपनी जमाओं की ब्याज दर घटाने की योजना बनाई है जिससे मार्जिन में नुकसान की भरपाई की जा सके.
इससे पहले दिन में निजी क्षेत्र के कोटक महिन्द्रा बैंक ने अपनी आधार दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 9.50 प्रतिशत की. रिजर्व बैंक द्वारा 29 सितंबर को मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर आधा प्रतिशत घटाए जाने के बाद देश का सबसे बडा बैंक एसबीआई, पीएनबी, आईडीबीआई बैंक, बैंक आफ बडौदा, बैंक आफ इंडिया सहित कई बैंक पहले ही अपनी आधार दर में कमी कर चुका है.

Next Article

Exit mobile version