मारुति सुजुकी ने लांच की नयी कार WagonR ”awance”, जानें क्‍या है खासियत

नयी दिल्‍ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज आपनी नयी कार वैगन ‘अवांस’ लांच कर दिया है. कार की एक्‍स शोरुम प्राइस दिल्‍ली में 4.30 लाख रुपये है. यह मारुति कंपनी का लिमिटेड एडिशन है. यह लिमिटेड एडिशन कार दो वेरिएंट्स में लांच की गयी है. एलएक्सआइ नाम से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 11, 2015 3:09 PM

नयी दिल्‍ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज आपनी नयी कार वैगन ‘अवांस’ लांच कर दिया है. कार की एक्‍स शोरुम प्राइस दिल्‍ली में 4.30 लाख रुपये है. यह मारुति कंपनी का लिमिटेड एडिशन है. यह लिमिटेड एडिशन कार दो वेरिएंट्स में लांच की गयी है. एलएक्सआइ नाम से लॉन्च बेस मॉडल की कीमत 4.30 लाख रुपये और एलएक्सआइ सीएनजी की कीमत 4.84 लाख रुपये है.

मारुति सुजुकी इंडिया के विपणन अधिकारी विनय पंत ने बताया, ‘त्योहार के मौके को सेलेब्रेट करने के लिए हमने वैगन आर ‘अवांस’ नये फीचर्स के साथ लांच किया है. उम्‍मीद है यह मध्‍यम आय वर्ग के ग्राहकों को पसंद आयेगी. इससे कंपनी को बिजनस की नजर से काफी अच्छा फायदा हो सकता है.

क्‍या है खास

मारुति की नयी वैगन आर ‘अवांस’ में कई नये फीचर्स को समाहित किया गया है. इनमें से प्रमुख फीचर्स इस प्रकार हैं –

सीएनजी मॉडल की माइलेज – 26.6 किलोमीटर/लीटर

पेट्रोल मॉडल की माइलेज – 20.5 किलोमीटर/लीटर

डबल डिन स्टीरियो विद ब्ल्यूटूथ

ड्यूल टोन डेशबोर्ड विद न्यू बेज कलर

प्रीमियम सीट फैब्रिक

रियर पॉवर विंडो

न्‍यू गेयर नॉब

कीलेस सेंटर लॉकिंग

बॉडी के रंग का डोर हैंडल

स्‍टाइलिस बॉडी ग्राफिक्‍स

स्‍टाइलिस बैक डोर स्‍पोइलर

नये स्‍टाइल का फ्रोंट बंपर

क्रिकेट इफेक्‍ट टेल लैंप्‍स

फोर्डेबल रियर सीट

वाइड ओपनिंग डोर

एडजस्‍टेबल स्‍टेयरिंग

सफेद, मेटासिल ग्रे और सिल्‍की सिल्‍वर रंगों में उपलब्‍ध

Next Article

Exit mobile version