”स्टार्टअप” से बनेंगे करोड़पति : एसोचैम

नयी दिल्ली : उद्योग मंडल एसोचैम का अनुमान है कि नयी कंपनियों (स्टार्टअप) के गति पकड़ने के साथ ही 2020 तक देश में कम से कम एक दर्जन नये अरबपति व अनेक नये करोड़पति सामने आएंगे. एसोचैम के अनुसार ईकामर्स, वित्तीय सेवा व प्रौद्योगिकी आधारित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट अप को बड़ी सफलता मिलने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 2, 2015 5:51 PM

नयी दिल्ली : उद्योग मंडल एसोचैम का अनुमान है कि नयी कंपनियों (स्टार्टअप) के गति पकड़ने के साथ ही 2020 तक देश में कम से कम एक दर्जन नये अरबपति व अनेक नये करोड़पति सामने आएंगे. एसोचैम के अनुसार ईकामर्स, वित्तीय सेवा व प्रौद्योगिकी आधारित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट अप को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है.

एसोचैम के अनुसंधान पत्र में कहा गया है, एशिया के शीर्ष स्टार्ट अप देशों में भारत, चीन भी होंगे. हालांकि चीन में ढांचागत समस्याएं स्टार्टअप के विकास में आडे आ सकती हैं लेकिन भारतीय स्टार्ट अप के सामने ऐसी कोई दिक्कत नहीं होगी. इसके अनुसार सबसे अधिक मूल्य सृजन ईकामर्स, संगीत-मनोरंजन, पेमेंट गेटवे, रेडियो टैक्सी जैसे शहर परिवहन एग्रीगेटर क्षेत्रों में होगा.

Next Article

Exit mobile version