महाराष्ट्र के वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के लिए बैंकों से की मुलाकात

मुंबई : महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने आज कहा कि उन्होंने ‘प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना’ को बढावा देने के लिए पिछले सप्ताह बैंकों के साथ समीक्षा बैठक की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ मई को इस योजना के अलावा दो अन्य महत्वाकांक्षी योजनाएं भी पेश करेंगे. मोदी तीन योजनाएं प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 6, 2015 12:27 PM

मुंबई : महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने आज कहा कि उन्होंने ‘प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना’ को बढावा देने के लिए पिछले सप्ताह बैंकों के साथ समीक्षा बैठक की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ मई को इस योजना के अलावा दो अन्य महत्वाकांक्षी योजनाएं भी पेश करेंगे.

मोदी तीन योजनाएं प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और अटल पेंशन योजना पेश करेंगे. मुनगंटीवार ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अपने बजट भाषण के दौरान इन योजनाओं की घोषणा की थी जिसका लक्ष्य है विशेष तौर पर गरीबों और वंचित वर्गों के लिए व्यापक सामाजिक सुरक्षा प्रणाली तैयार करना.

मुनगंटीवार ने कहा कि मोदी इन योजनाओं को कोलकाता में एक समारोह में पेश करेंगे जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इसे साथ-साथ मुंबई में पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में इन योजनाओं के संबंध में 12 अलग-अलग कार्यक्रम होंगे.

Next Article

Exit mobile version