रिजर्व बैंक ने देना बैंक, OBC व BOM पर 4.5 करोड का लगाया जुर्माना

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने आज तीन बैंकों देना बैंक, ओरियंटल बैंक आफ कामर्स व बैंक आफ महाराष्ट्र पर डेढ-डेढ करोड रुपये का जुर्माना लगाया है. इन बैंकों पर यह जुर्माना ग्राहक को जानें (केवाईसी) मनी लांड्रिंग निरोधक नियमों के उल्लंघन के लिए लगाया गया है. उक्त तीनों बैंकों को कुल मिलाकर 4.5 करोड […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 30, 2015 9:31 AM

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने आज तीन बैंकों देना बैंक, ओरियंटल बैंक आफ कामर्स व बैंक आफ महाराष्ट्र पर डेढ-डेढ करोड रुपये का जुर्माना लगाया है. इन बैंकों पर यह जुर्माना ग्राहक को जानें (केवाईसी) मनी लांड्रिंग निरोधक नियमों के उल्लंघन के लिए लगाया गया है.

उक्त तीनों बैंकों को कुल मिलाकर 4.5 करोड रुपये का जुर्माना देना होगा. इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने आठ अन्य बैंकों को भी आगाह किया है कि वे उचित कदम उठाएं और ग्राहक को जानें (केवाईसी) नियमों का कडाई से पालन सुनिश्चित करें.

इन बैंकों में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर, यूको बैंक, यूनियन बैंक आफ इंडिया तथा विजया बैंक हैं.

Next Article

Exit mobile version