जयप्रकाश, दुर्गापुर प्रोजेक्ट व बीएस इस्पात को मिली एक-एक कोयला खान

नयी दिल्ली : तीन कंपनियों जयप्रकाश एसोसिएट्स, दुर्गापुर प्रोजेक्ट्स एवं बी एस इस्पात को आज नीलामी के तीसरे दिन एक-एक कोयला खान मिली. अभी तक ई-नीलामी के जरिये आठ कोयला ब्लाकों की बिक्री हो चुकी है. इस बीच कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आने वाले दिनों में इस प्रकार की उत्पादन वाली खानों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 17, 2015 1:08 AM

नयी दिल्ली : तीन कंपनियों जयप्रकाश एसोसिएट्स, दुर्गापुर प्रोजेक्ट्स एवं बी एस इस्पात को आज नीलामी के तीसरे दिन एक-एक कोयला खान मिली. अभी तक ई-नीलामी के जरिये आठ कोयला ब्लाकों की बिक्री हो चुकी है. इस बीच कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आने वाले दिनों में इस प्रकार की उत्पादन वाली खानों के लिए अच्छी बोलियां लगने की उम्मीद है.

आज जिन तीन खानों की पेशकश की गयी उनमें मध्य प्रदेश की मांडला उत्तर, महाराष्ट्र की मर्की मांगली तृतीय एवं पश्चिम बंगाल की ट्रांस दामोदर हैं. कोयला सचिव अनिल स्वरुप ने आज दिन में ट्वीट किया कि बीएस इस्पात को 918 रुपये प्रति टन की बोली पर मर्की मांगली तृतीय मिली.

उन्होंने बाद में किये गये ट्वीट में कहा कि दुर्गापुर प्रोजेक्ट्स को ट्रांस दामोदर 940 रुपये प्रति टन और जयप्रकाश एसोसिएट्स को 2505 रुपये प्रति टन पर मांडला उत्तर मिली है.

Next Article

Exit mobile version