एयर इंडिया के बेड़े में शामिल होंगे 26 विमान, अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन होंगे हाई-स्टैंडर्ड

Air India: एयर इंडिया 2026 तक अपने बेड़े में 26 नए विमान जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिससे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की 81% सर्विस अपग्रेडेड विमानों से चलेगी. कंपनी को जल्द ही बोइंग 787-9 और एयरबस A350-1000 जैसे नए विमान मिलेंगे, जबकि कई पुराने विमान रेट्रोफिट होकर लौटेंगे. पूरे 787 बेड़े का अपग्रेड करने का काम 2027 तक पूरा होगा. बेड़े विस्तार के साथ एयर इंडिया अंतरराष्ट्रीय रूटों पर सेवाओं की गुणवत्ता और क्षमता दोनों बढ़ाने पर फोकस कर रही है.

By KumarVishwat Sen | November 24, 2025 9:19 PM

Air India: भारत की प्रमुख विमानन कंपनी एयर इंडिया आने वाले वर्षों में बड़े स्तर पर अपने बेड़े का विस्तार और अपग्रेड करने जा रही है. कंपनी ने घोषणा की है कि 2026 के अंत तक 26 नए विमान बेड़े में शामिल किए जाएंगे, जिससे अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं की गुणवत्ता और क्षमता में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी होगी. एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने सोमवार को यह जानकारी दी.

2026 तक शामिल होंगे 26 नए विमान

विल्सन ने बताया कि एयर इंडिया समूह 2026 के अंत तक कुल 26 नए विमानों को शामिल करने की तैयारी कर रहा है. इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय संचालन को अधिक आधुनिक और प्रतिस्पर्धी बनाना है. कंपनी का लक्ष्य है कि 2026 तक 81% अंतरराष्ट्रीय उड़ानें उन्नत विमानों से संचालित की जाएं.

नए विमानों के साथ पुराने बेड़े का चरणबद्ध रिटायरमेंट

सीईओ के अनुसार आने वाले वर्ष में उड़ान क्षमता लगभग समान रहेगी, क्योंकि नए विमान शामिल होंगे. साथ ही कुछ पुराने पट्टे वाले विमान लौटाए भी जाएंगे और कई विमान रेट्रोफिट (अपग्रेड) प्रक्रिया में रहेंगे. उन्होंने बताया कि 2026 में एयर इंडिया के बेड़े में कम संख्या में बोइंग 777 रहेंगे, क्योंकि कई लीज पर लिए गए विमान वापस किए जा रहे हैं और तीन पुराने विमान हटाए जा रहे हैं.

570 विमानों के मेगा ऑर्डर की डिलीवरी शुरू

एयर इंडिया ने पिछले वर्ष दुनिया का सबसे बड़ा 570 विमानों का ऑर्डर दिया था. कंपनी को इस ऑर्डर का पहला बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर इसी महीने मिलेगा और इसे जनवरी 2026 से सेवा में उतार दिया जाएगा.

चौड़े आकार वाले विमानों पर होगा फोकस

विल्सन ने कहा कि 2026 में एयर इंडिया के बेड़े में सबसे अधिक वाइड-बॉडी (चौड़े आकार वाले) विमान दिखाई देंगे. रेट्रोफिट किए गए पहले दो बोइंग 787-8 फरवरी से सेवा में लौट आएंगे. हर महीने 2–3 अपग्रेडेड विमान तैयार होकर आएंगे. पूरा 787 बेड़ा 2027 के मध्य तक पूरी तरह अपग्रेड कर दिया जाएगा.

अगले वर्ष आएंगे बोइंग 787-9

2025 में एयर इंडिया को छह नए बोइंग 787-9 और एयरबस A350-1000 और 20 नए नैरो-बॉडी विमान मिलेंगे, जो घरेलू और क्षेत्रीय उड़ानों की क्षमता बढ़ाएंगे.

एयर इंडिया के बेड़े में 300 विमान

एयर इंडिया समूह के पास फिलहाल लगभग 300 विमान हैं. इनमें एयर इंडिया के 187 विमान और एयर इंडिया एक्सप्रेस के 110 से विमान शामिल हैं. यह संख्या 2026–27 तक और बढ़ने वाली है.

इसे भी पढ़ें: Gold Rate Decline Today: रुपये की मजबूती से सस्ता हो गया सोना, टूट गए चांदी के भाव

अहमदाबाद विमान हादसा

विल्सन ने 12 जून को अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे पर भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में प्रभावित 95% परिवारों को अंतरिम मुआवजा प्रदान किया जा चुका है. यह हादसा तब हुआ, जब लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का बोइंग 787-8 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 260 लोगों की मौत हुई थी.

भाषा इनपुट के साथ

इसे भी पढ़ें: Upcoming IPO: फ्रैक्टल, अमागी मीडिया, सहजानंद मेडिकल का जल्द आएगा आईपीओ, सेबी ने दी मंजूरी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.