इलाहाबाद बैंक का Valentine’s गिफ्ट : MCLR में 0.05 फीसदी की कटौती कर लोन को किया सस्ता

नयी दिल्ली : Valentine’s Day से ठीक एक दिन पहले इलाहाबाद बैंक ने विभिन्न परिपक्वता अवधि के लिए सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 फीसदी की कटौती कर नये-पुराने ग्राहकों को सस्ते कर्ज का तोहफा दिया है. संशोधित दरें 14 फरवरी यानी शुक्रवार से प्रभावी होंगी और शुक्रवार को ही वेलेंटाइन डे भी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 13, 2020 6:51 PM

नयी दिल्ली : Valentine’s Day से ठीक एक दिन पहले इलाहाबाद बैंक ने विभिन्न परिपक्वता अवधि के लिए सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 फीसदी की कटौती कर नये-पुराने ग्राहकों को सस्ते कर्ज का तोहफा दिया है. संशोधित दरें 14 फरवरी यानी शुक्रवार से प्रभावी होंगी और शुक्रवार को ही वेलेंटाइन डे भी है.

बैंक ने बीएसई से कहा कि उसकी संपत्ति उत्तरदायित्व प्रबंधन समिति ने मौजूदा एमसीएलआर की समीक्षा की और सभी परिपक्वता अवधि के ऋणों के लिए इसमें 0.05 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया है. बैंक ने कहा कि एक साल की परिपक्वता अवधि वाले ऋण का एमसीएलआर अब 8.30 फीसदी से कम होकर 8.25 फीसदी पर आ गया है.

इसी तरह एक दिन, तीन महीने और छह महीने का एमसीएलआर कम होकर 7.75 फीसदी से 8.10 फीसदी पर आ गया है. एक महीने की परिपक्वता अवधि वाले ऋण का एमसीएलआर अपरिवर्तित है. इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक भी एमसीएलआर कम करने की घोषणा कर चुका है.

Next Article

Exit mobile version