आर्थिक समीक्षा में पहली बार पेश किया गया Thalinomics, शाकाहारी और मांसाहारी थाली की सुलभता का बखान

नयी दिल्ली : संसद में शुक्रवार को पेश आर्थिक समीक्षा में पहली बार जनता की आमदनी और उसके भोजन की थाली के खर्च के बीच के अर्थशास्त्र को भी समझाया गया है. समीक्षा के मुताबिक, पिछले 13 साल के दौरान आम आदमी की आमदनी और खाने-पीने की चीजों के दामों में वृद्धि का समीकरण देखें, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 31, 2020 5:26 PM

नयी दिल्ली : संसद में शुक्रवार को पेश आर्थिक समीक्षा में पहली बार जनता की आमदनी और उसके भोजन की थाली के खर्च के बीच के अर्थशास्त्र को भी समझाया गया है. समीक्षा के मुताबिक, पिछले 13 साल के दौरान आम आदमी की आमदनी और खाने-पीने की चीजों के दामों में वृद्धि का समीकरण देखें, तो इस दौरान शाकाहारी थाली लोगों के लिए 29 फीसदी अधिक सुलभ हुई, जबकि मांसाहारी थाली की सुलभता में भी 18 फीसदी सुधार हुआ है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2019- 20 की आर्थिक सर्मीक्षा शनिवार को संसद में पेश की. समीक्षा में ‘थालीनॉमिक्स’ नाम से एक पूरा चैप्टर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि 2006-07 से लेकर 2019- 20 की अवधि में शाकाहारी थाली खरीदने का सामर्थ्य 29 फीसदी बढ़ा है, जबकि मांसाहारी थाली 18 फीसदी अधिक सुलभ हुई है.
आर्थिक समीक्षा में 25 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों के 80 केंद्रों के अप्रैल, 2006 से लेकर अक्टूबर, 2019 तक के औद्योगिक कर्मचारियों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े जुटाये गये. इन्हीं आंकड़ों के विश्लेषण से ‘थाली’ का मूल्य और उसकी सुलभता तय की गयी है. समीक्षा के अनुसार, शाकाहारी थाली में अनाज, सब्जी और दाल शामिल है, जबकि मांसाहारी थाली में अनाज के साथ ही सब्जी और कोई एक मांसाहारी खाद्य पदार्थ शामिल किया गया है.

इसमें कहा गया है कि देशभर में और देश के चारों क्षेत्रों (उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम) में यह देखा गया है कि 2015-16 के बाद से शाकाहारी थाली का दाम उल्लेखनीय रूप से कम हुआ है. हालांकि, 2019 में दाम कुछ बढ़े हैं. समीक्षा के मुताबिक, दाम कम होने से दिन में दो थाली खाने वाले औसतन पांच व्यक्तियों के आम परिवारों को हर साल करीब 10,887 रुपये का फायदा हुआ, जबकि मांसाहार खाने वाले परिवार को हर साल औसतन 11,787 रुपये का लाभ हुआ.

इसमें कहा गया है कि औसत औद्योगिक श्रमिकों की सालाना कमाई को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2006-07 से 2019- 20 के बीच शाकाहारी थाली खरीदने की उसकी क्षमता 29 फीसदी बेहतर हुई और मांसाहारी थाली खरीदने की क्षमता 18 फीसदी सुधरी है. समीक्षा में दावा किया गया है कि 2015-16 को वह साल माना जा सकता, जब से थाली के दाम में गुणात्मक बदलाव आना शुरू हुआ.

वर्ष 2014-15 से ही कृषि क्षेत्र की उत्पादकता बढ़ाने के लिए कई क्षेत्रों में सुधार उपायों की शुरुआत की गयी. समीक्षा के अनुसार, बेहतर और अधिक पारदर्शी मूल्य खोज के लिए कृषि बाजार की दक्षता और प्रभावशीलता बढ़ाने के उपायों की भी जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version