Onion@100 : ए भाई साहब, इएमआइ पर प्याज लेना है क्या?

प्याज की कीमतें तकरीबन हर किसी की आंखों में आंसू ला चुकी हैं. राजधानी पटना के कुछ खुदरा बाजारों में तो प्याज की कीमत 100-120 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है. जब भी प्याज की कीमतें बढ़ती हैं, हर घर प्रभावित होता है. लगातार बढ़ती कीमतों के बाद आम जनता के रसोई का बजट बिगड़ा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 5, 2019 9:03 AM

प्याज की कीमतें तकरीबन हर किसी की आंखों में आंसू ला चुकी हैं. राजधानी पटना के कुछ खुदरा बाजारों में तो प्याज की कीमत 100-120 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है. जब भी प्याज की कीमतें बढ़ती हैं, हर घर प्रभावित होता है. लगातार बढ़ती कीमतों के बाद आम जनता के रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है. कई लोग कीमती प्याज को गोभी और मूली जैसे अन्य सस्ते विकल्पों के साथ बदलने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों के पास अब प्याज खरीदने के लिए अधिक लागत के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. प्याज के लिए सोशल मीडिया पर भी हैशटैग ट्रेंडिंग में हैं. प्याज की बढ़ती कीमतों को लोगों ने बड़े मजाकिया तरीके से पेश किया है. तो चलिए कुछ देर के लिए प्याज के बढ़े दामों के दर्द को भुलाकर जरा सा मुस्कुरा लिया जाये.

#OnionCrisis : यूजर ने किये ऐसे-ऐसे कमेंट्स

कुछ लोगों ने तो प्याज को इतना संभाल कर रख लिया है कि उसे तालों में बंद कर दिया…

— @Rupnaths

कुछ लोगों ने तो बस तीन प्याज के बदले अपना सबसे प्यारा आइफोन तक गिरवी रख दिया-

-Exchange Offer !!! #iPhone

कमाल तो यहां देखने को मिला, जब किसी ने शादी के सगुन में इतना महंगा तोहफा दे दिया-

— Engineer’s????Choice

ये भाईसाहब तो बंदूक लेकर प्याज की रक्षा करने में जुटे हैं.

-@CoorgRocker

इएमआइ पर प्याज लेना है क्या

– @iKabir_Khan

… और ऐसे में कैसा है प्याज का एटीट्यूड

-@Tharakipan

‘थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्याज से लगता है.

-@Dhakad_Chhorii)

अब एपल कंपनी भारत में अपना लोगो चेंज करने की सोच रही है-

@dildar12

आज भारतीय प्याज अमेरिकन डॉलर से ज्यादा मजबूत है –

@_abhishek_pd

आज कल भारतीय प्याज सेलेब्रिटिज से ज्यादा प्रसिद्ध हो गया है

-@biradar_madival

बिटक्वाइन ही प्याज है भाई

-@blogusmaximus

Next Article

Exit mobile version