एमजेन ट्रांसपोर्टेशन का एनपीए खाता बेचने के लिए IDBI Bank ने मंगायी बोलियां

नयी दिल्ली : आईडीबीआई बैंक ने गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बन चुके एमजेन ट्रांसपोर्टेशन इंडस्ट्रीज के खाते को बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं. इसके लिए आरक्षित मूल्य 52 करोड रुपये रखा गया है. बैंक का इरादा एमजेन के एनपीए खाते का पूर्ण नकद आधार पर संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों-बैंकों-एनबीएफसी-एफआई को बेचने का है. बैंक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 7, 2019 5:45 PM

नयी दिल्ली : आईडीबीआई बैंक ने गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बन चुके एमजेन ट्रांसपोर्टेशन इंडस्ट्रीज के खाते को बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं. इसके लिए आरक्षित मूल्य 52 करोड रुपये रखा गया है. बैंक का इरादा एमजेन के एनपीए खाते का पूर्ण नकद आधार पर संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों-बैंकों-एनबीएफसी-एफआई को बेचने का है.

बैंक की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, इस एनपीए खाते की बिक्री नियामकीय दिशानिर्देशों तथा वित्तीय संपत्तियों को बेचने की बैंक की नीति के तहत की जा रही है. एमजेन को पूर्व में एमटेक रेलकार इंडस्ट्रीज के नाम से जाना जाता था. आईडीबीआई बैंक ने कहा कि बोली जमा कराने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर है.

Next Article

Exit mobile version