पाम ऑयल के साफ-सुथरे कारोबार के लिए मलेशिया और भारत के बीच किया गया समझौता

मुंबई : भारत के सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) ने शुक्रवार को मलेशियाई पाम ऑयल बोर्ड (एमपीओबी) और वैश्विक स्वस्थ तरीके से विकास के लिए सहयोग संगठन- सालीडरीडैड नेटवर्क एशिया लिमिटेड (एसएनएएल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया. एसईए के अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी ने वैश्विक वार्षिक सम्मेलन में कहा कि समझौता ज्ञापन (एमओयू) का उद्देश्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 8:31 PM

मुंबई : भारत के सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) ने शुक्रवार को मलेशियाई पाम ऑयल बोर्ड (एमपीओबी) और वैश्विक स्वस्थ तरीके से विकास के लिए सहयोग संगठन- सालीडरीडैड नेटवर्क एशिया लिमिटेड (एसएनएएल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया. एसईए के अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी ने वैश्विक वार्षिक सम्मेलन में कहा कि समझौता ज्ञापन (एमओयू) का उद्देश्य संयुक्त रूप से दो राष्ट्रीय मानकों के बीच सामंजस्य के माध्यम से मलेशियाई सस्टेनेबल पाम ऑयल (एमएसपीओ) और इंडियन पाम ऑयल सस्टेनेबिलिटी फ्रेमवर्क (आईपीओएस) को बढ़ावा देना है.

उन्होंने कहा कि यह आईपीओएस से संबद्ध एमएसपीओ प्रमाणित पामतेल को भारतीय बाजारों में साझा प्रोत्साहन देगा और मलेशिया में छोटे पामतेल उत्पादकों को टिकाऊ रूप से उत्पादन करने में समर्थन करेगा. चतुर्वेदी ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि आईपीओएस और एमएसपीओ के बीच तालमेल से संयुक्त रूप से पामतेल उद्योग की प्रतिस्पर्धात्मकता सुरक्षित रहेगी.

उन्होंने कहा कि इससे भावी उपभोक्ता मांगों का सामना करने के लिए तत्परता की स्थिति रहेगी तथा पामतेल के टिकाऊ उत्पादन एवं व्यापार के लिए राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं पूरी होंगी. उन्होंने कहा कि बाधाओं को कम करते हुए, उत्पादन को बढ़ाते हुए और टिकाऊ रूप से पामतेल के व्यापार को ब़ावा देकर इससे क्षेत्र में पामतेल क्षेत्र की दीर्घकालिक स्थिरता का मार्ग प्रशस्त होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.