सावधान! आयकर विभाग के नाम से ई-मेल भेजकर जानकारियां चुराने का प्रयास कर रहे हैं हैकर

नयी दिल्ली : सरकारी साइबर सुरक्षा एजेंसी ने लोगों को आयकर विभाग के नाम से भेजे जा रहे नकली ई-मेल के प्रति सावधान किया है. एजेंसी ने कहा है कि आयकर विभाग की आड़ में करदाताओं की सूचना चुराने वाला एक कंप्यूटर मालवेयर इन दिनों भारतीय साइबर स्पेस में चल रहा है. एजेंसी ने जारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 22, 2019 5:42 PM

नयी दिल्ली : सरकारी साइबर सुरक्षा एजेंसी ने लोगों को आयकर विभाग के नाम से भेजे जा रहे नकली ई-मेल के प्रति सावधान किया है. एजेंसी ने कहा है कि आयकर विभाग की आड़ में करदाताओं की सूचना चुराने वाला एक कंप्यूटर मालवेयर इन दिनों भारतीय साइबर स्पेस में चल रहा है.

एजेंसी ने जारी चेतावनी में कहा है कि इन दिनों कई लोगों को एक ई-मेल मिल रहा है, जिसे देखने में प्रतीत होता है कि आयकर विभाग ने भेजा है. जबकि वास्तव में यह हैकरों का तैयार किया मालवेयर है, जो कंप्यूटर से जानकारियां चुराता है.

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इंडिया) द्वारा जारी परामर्श के अनुसार, ‘कम से कम 12 सितंबर से फिशिंग एवं मालवेयर का यह गोरखधंधा सक्रिय है और यह लोगों समेत वित्तीय संगठनों को निशाना बना रहा है. ये फर्जी ई-मेल देखने में आयकर विभाग के मालूम पड़ते हैं.’

एक वरिष्ठ कर अधिकारी ने कहा कि लोग आयकर भरने, रिफंड का दावा करने तथा अन्य कार्यों को लेकर आयकर विभाग के प्रति अधिक सजग रहते हैं. इसी कारण धोखाधड़ी करने वाले लोग आयकर विभाग का नाम इस्तेमाल कर लोगों को ई-मेल भेजते हैं.

उन्होंने कहा, ‘आपको अपने आयकर रिकॉर्ड या बैंकिंग के मसलों से जुड़े संदिग्ध ई-मेल से बचाव करना महत्वपूर्ण है. विभाग ने इस तरह की धोखाधड़ी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई अभियान चलाये हैं.’

परामर्श में बताया गया कि कम से कम दो तरह के ई-मेल पाये गये हैं. पहले तरीके वाले ई-मेल में डॉट आइएमजी या डॉट पीआइएफ फाइल अटैच होता है. दूसरी तरह के ई-मेल में लोगों को एक डॉट पीआइएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है, जिसके लिए इनकमटैक्सइंडिया डॉट इंफो डोमेन पर जाने के लिए कहा जाता है.

परामर्श में कहा गया कि उक्त डोमेन को अब बंद कर दिया गया है. सीइआरटी ने लोगों को संदिग्ध स्रोतों से कोई फाइल डाउनलोड करने, संदिग्ध ई-मेल में अटैच फाइल को खोलने तथा इस तरह के ई-मेल में दिये गये लिंक पर क्लिक करने से मना किया है.

Next Article

Exit mobile version