नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा, इकोनॉमी को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही सरकार

नयी दिल्ली : सरकार भारतीय अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और ऊंची आर्थिक वृद्धि के रास्ते पर ले जाने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है. नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने बुधवार को यह बात कही. अमिताभ कांत ने ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में कहा कि यदि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 18, 2019 8:35 PM

नयी दिल्ली : सरकार भारतीय अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और ऊंची आर्थिक वृद्धि के रास्ते पर ले जाने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है. नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने बुधवार को यह बात कही. अमिताभ कांत ने ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में कहा कि यदि आप पिछले पांच सालों को देखेंगे, तो भारत की आर्थिक वृद्धि दर औसतन करीब 7.5 फीसदी थी. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वृद्धि दर गिरकर 5 फीसदी पर आ गयी है. सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक दोनों इस दिशा में सक्रिय हैं.

उन्होंने कहा कि हमें यह सोचने की जरूरत है कि ऊंची आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने के लिए हमें किस तरह के नवाचार की आवश्यकता है. आर्थिक वृद्धि दर को पटरी पर लाने के लिए रिजर्व बैंक रेपो दर में 1.10 फीसदी की कटौती कर चुका है, जबकि सरकार ने तीन अलग-अलग चरणों में उपाय किये हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी. नीति आयोग के सीईओ ने कहा कि सरकार सक्रिय है, भारतीय अर्थव्यवस्था के बुनियादी कारक मजबूत हैं और हम भारत को उच्च आर्थिक वृद्धि दर के रास्ते पर ले जाने के लिए जरूरी कदम उठाना जारी रखेंगे.

अमिताभ कांत ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किये गये हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की संपत्तियों को बाजार में चढ़ाने के साथ-साथ विनिवेश भी अधिक होगा. उन्होंने कहा कि खनन और कोयला क्षेत्र में और अधिक सुधारों की जरूरत होगी.

Next Article

Exit mobile version