अमेरिका की आर्थिक वृद्धि दर दूसरी तिमाही में 2.1 फीसदी गिरी

वाशिंगटन : अमेरिका में आर्थिक गतिविधियां कुछ धीमी हुई है. इस साल दूसरी तिमाही में उसकी आर्थिक वृद्धि दर 2.1 फीसदी रही है. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, यह पहली तिमाही के 3.1 फीसदी वृद्धि से कम है. हालांकि, विशेषज्ञ इसे उम्मीद से बेहतर मान रहे हैं, जिसका कारण खपत पर खर्च बढ़ना है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 26, 2019 9:43 PM

वाशिंगटन : अमेरिका में आर्थिक गतिविधियां कुछ धीमी हुई है. इस साल दूसरी तिमाही में उसकी आर्थिक वृद्धि दर 2.1 फीसदी रही है. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, यह पहली तिमाही के 3.1 फीसदी वृद्धि से कम है. हालांकि, विशेषज्ञ इसे उम्मीद से बेहतर मान रहे हैं, जिसका कारण खपत पर खर्च बढ़ना है.

इसे भी देखें : अमेरिकी आर्थिक नीतियों के साये में सिकुड़ रही है वैश्विक अर्थव्यवस्था

अधिकारियों ने नये उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर पिछले साल के वृद्धि के आंकड़े को भी संशोधित किया है. इसके तहत 2018 में वृद्धि दर 2.5 फीसदी रही. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 3.0 फीसदी आर्थिक वृद्धि पर जोर देते रहे हैं. संशोधित आंकड़ा उससे कम है.

आर्थिक वृद्धि में नरमी को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि केंद्रीय बैंक (फेडरल रिजर्व) अगले सप्ताह मानक ब्याज दर में कटौती करेगा. विश्लेषक 2019 की दूसरी तिमाही में 1.8 फीसदी जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन वाहन, खाद्य तथा कपड़ें पर उपभोक्ता व्यय बढ़ने से वृद्धि दर बेहतर रही.

Next Article

Exit mobile version