Flipkart पर सीसीआई के आदेश के खिलाफ ऑनलाइन विक्रेताओं की याचिका पर सुनवाई करेगा NCLT

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने ऑनलाइन विक्रेता संघ की याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है. विक्रेता संघ ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के आदेश को एनसीएलएटी में चुनौती दी है. एनसीएलएटी ने ऑनलाइन विक्रेता संघ की ओर से सीसीआई के आदेश के खिलाफ याचिका दायर करने में 12 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 21, 2019 4:34 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने ऑनलाइन विक्रेता संघ की याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है. विक्रेता संघ ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के आदेश को एनसीएलएटी में चुनौती दी है. एनसीएलएटी ने ऑनलाइन विक्रेता संघ की ओर से सीसीआई के आदेश के खिलाफ याचिका दायर करने में 12 दिन की देरी को भी मंजूरी दे दी.

इसे भी देखें : दावा: नीलाम नहीं हो सकती टायो, एनसीएलटी में दायर याचिका फर्जी

एनसीएलएटी ने 15 मई के अपने आदेश में कहा है कि अपील को सुनवाई के लिए स्वीकार किया जाता है. मामले में प्रतिवादी सामने है, इसलिए इसमें आगे कोई नोटिस जारी करने की आवश्यकता नहीं है. एनसीएलएटी के चेयरमैन न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने मामले की 30 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया. सीसीआई में पारित आदेशों के मामले में एनसीएलएटी अपीलीय प्राधिकरण है. यह व्यवस्था मई, 2017 से शुरू हुई है.

Next Article

Exit mobile version