New Year पर शाओमी Mi Smart TV हुआ इतना सस्ता…

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनीशाओमी ने भारत में अपने स्मार्ट टीवी के दो मॉडल सस्ते कर दी है. जिन स्मार्ट टीवी की कीमतों में कटौती की गयी है, उनमें एमआई एलईडी स्मार्ट टीवी 4ए 32 इंच और एमआई एलईडी टीवी 4सी प्रो 32 इंच मॉडल्स शामिल हैं. इस कटौती के बाद एमआई टीवी 4ए का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 1, 2019 6:44 PM

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनीशाओमी ने भारत में अपने स्मार्ट टीवी के दो मॉडल सस्ते कर दी है. जिन स्मार्ट टीवी की कीमतों में कटौती की गयी है, उनमें एमआई एलईडी स्मार्ट टीवी 4ए 32 इंच और एमआई एलईडी टीवी 4सी प्रो 32 इंच मॉडल्स शामिल हैं.

इस कटौती के बाद एमआई टीवी 4ए का 32 इंच वेरिएंट 13,999 रुपये की जगह 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं, एमआई एलईडी टीवी 4सी प्रो 32 इंच वाला वेरिएंट अब 15,999 की जगह 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

इसके अलावा, कंपनी ने एमआई एलईडी टीवी 4ए प्रो के 49 इंच वाले वेरिएंट की भी कीमत 1,000 रुपये घटा दी है. अब यह टीवी 30,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. कम हुई कीमतों के साथ टीवी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है.

बताते चलें कि Mi TV 4A में फुल एचडी डिस्प्ले, 1जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज है. इसमें क्वॉडकोर एमलॉजिक T962 64 बिट प्रोसेसर और कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी (2.4/5 गीगाहर्ट्ज डुअल बैंड वाई-फाई), ब्लूटूथ 4.2,डॉल्बी वडीटीएस ऑडियो है.

Next Article

Exit mobile version