चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स 287 अंक टूटा, साप्ताहिक आधार पर रही स्थिरता

मुंबई : वाहन, धातु, पीएसयू, पूंजीगत सामान, रीयल्टी व बैंकिंग खंड के शेयरों में ​चौतरफा बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 287 अंक टूटकर 34,010 अंक पर बंद हुआ. पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में लगातार तीसरे दिन गिराट दर्ज की गयी जहां इसका शेयर 2.10 प्रतिशत और टूटा. बैंक में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 16, 2018 6:15 PM

मुंबई : वाहन, धातु, पीएसयू, पूंजीगत सामान, रीयल्टी व बैंकिंग खंड के शेयरों में ​चौतरफा बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 287 अंक टूटकर 34,010 अंक पर बंद हुआ. पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में लगातार तीसरे दिन गिराट दर्ज की गयी जहां इसका शेयर 2.10 प्रतिशत और टूटा.

बैंक में 11,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद से ही इसके शेयर दबाव में हैं. तीन कारोबारी सत्रों में बाजार पूंजीकरण के लिहाज से सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक को 8700 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है. बीएसई के तीस शेयर आधारित सूचकांक की शुरुआत मजबूत रही और शुरुआती कारोबार में यह 34,508.24 अंक तक चढ़ा. वहीं, बाद में चौतरफा बिकवाली के कारण यह 33,957.33 अंक तक लुढ़का और अंतत: 286.71 अंक की गिरावट दिखाता हुआ 34,010.76 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 93.20 अंक टूटकर 10,452.30 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,612.90 और 10,434.05 अंक के दायरे में रहा. जहां तक साप्ताहिक आधार पर प्रदर्शन का सवाल है तो दोनों सूचकांक कुल मिला कर करीब-करीब इससे पिछले सप्ताह के स्तर पर ही रहे. इस दौरान सेंसेक्स में पांच अंक की मामूली बढ़त आयी, तो निफ्टी 2.65 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ.

जियोजित फिनांसल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा,‘वैश्विक बाजारों से सकारात्मक रुख के बावजूद बाजार में गिरावट आयी. पीएनबी के कथित घोटाले ने बैंक शेयरों को लेकर निवेशकों का उत्साह ठंडा कर दिया. उन्हें लगता है कि कुछ और बैंक इसकी चपेट में आ सकते हैं.’ कारोबारियों का कहना है कि व्यापार घाटे में वृद्धि के समाचार से बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा. भारत का निर्यात जनवरी महीने में नौ प्रतिशत बढ़कर 24.38 अरब डाॅलर हो गया. इस दौरान रसायन, अभियांत्रिकी सामान व पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में काफी अच्छी वृद्धि दर्ज की गयी जिससे कुल निर्यात बढ़ा. हालांकि, इसी दौरान व्यापार घाटा बढ़कर तीन साल से भी अधिक हो गया.

बिकवाली दबाव से पीएनबी का शेयर 2.10 प्रतिशत टूटा. एसबीआई में 2.55 प्रतिशत व यस बैंक में 2.52 प्रतिशत की गिरावट आयी. इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, अडाणी पोर्ट, टाटा स्टील, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, पावरग्रिड, आरआईएल, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकार्प, बजाज आटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी व आईटीसी का शेयर 2.31 प्रतिशत तक टूटा. वहीं, इन्फोसिस व टीसीएस के शेयर चढ़कर बंद हुए.

Next Article

Exit mobile version