OMG : पिछले साल 7,000 Indian Millionaire भारत छोड़ चले गये सात समंदर पार…?

नयी दिल्ली : देश से बाहर जाने वाले करोड़पतियों की संख्या में 2017 में 16 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है. इस दौरान 7,000 ऊंची नेटवर्थ वाले भारतीयों ने अपना स्थायी निवास (डोमिसाइल) बदल लिया. यह चीन के बाद विदेश चले जाने वाले करोड़पतियों की दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी संख्या है. इसे भी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 4, 2018 6:01 PM

नयी दिल्ली : देश से बाहर जाने वाले करोड़पतियों की संख्या में 2017 में 16 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है. इस दौरान 7,000 ऊंची नेटवर्थ वाले भारतीयों ने अपना स्थायी निवास (डोमिसाइल) बदल लिया. यह चीन के बाद विदेश चले जाने वाले करोड़पतियों की दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी संख्या है.

इसे भी पढ़ेंः पति के विदेश जाते ही पत्नी ने कर लिया था कोर्ट मैरेज

न्यू वर्ल्ड वेल्थ की रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में 7,000 करोड़पतियों ने अपना स्थायी निवास किसी और देश को बना लिया. वर्ष 2016 में यह संख्या 6,000 और 2015 में 4,000 थी. वैश्विक स्तर पर 2017 में 10,000 चीनी करोड़पतियों ने अपना डोमिसाइल बदला था.

अन्य देशों के अमीरों का अपने देश से दूसरे देश में बस जाने की संख्या में तुर्की के 6,000, ब्रिटेन के 4,000, फ्रांस के 4,000 और रुस के 3,000 करोड़पतियों ने अपना डोमिसाइल बदला है.

स्थायी निवास बदलने के रुख के मुताबिक, भारत के करोड़पति अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड गये हैं, जबकि चीनी करोड़पतियों का रुख अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया की ओर है.

Next Article

Exit mobile version