Salary वालों के लिए खुशखबरी, GPF पर मिलेगा 7.8 प्रतिशत ब्याज

नयी दिल्ली: सरकार ने सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) और अन्य संबंधित योजनाओं के लिए ब्याज दर 7.8% पर बरकरार रखा है. यह लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) के लिए जुलाई-सितंबर तिमाही में दिये गये 7.8% ब्याज के अनुरूप है. यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार सरकार ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए जीपीएफ और अन्य इसी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 25, 2017 4:25 PM

नयी दिल्ली: सरकार ने सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) और अन्य संबंधित योजनाओं के लिए ब्याज दर 7.8% पर बरकरार रखा है.

यह लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) के लिए जुलाई-सितंबर तिमाही में दिये गये 7.8% ब्याज के अनुरूप है.

यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार सरकार ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए जीपीएफ और अन्य इसी प्रकार के कोष पर एक अक्तूबर से 31 दिसंबर 2017 के लिए ब्याज दर 7.8% रखने की घोषणा की है.

यह ब्याज दर केंद्र सरकार के कर्मचारियों, रेलवे और रक्षा बलों की भविष्य निधि पर लागू होगी.

पिछले महीने सरकार ने लोक भविष्य निधि पर अक्तूबर-दिसंबर के लिए ब्याज दर 7.8% पर बरकरार रखा था. यह लघु बचत योजना पर देय ब्याज दर के बराबर है.

Next Article

Exit mobile version