5जी टेक्नोलॉजी पर समझौते के लिए भारतीय कंपनियों से बातचीत कर रही है एरिक्सन, 10000 mbps होगी स्पीड

नयी दिल्ली: स्वीडन की प्रमुख टेलीकॉम उपकरण विनिर्माता कंपनी एरिक्सन नेशुक्रवारको कहा कि 5जी प्रौद्योगिकी को लेकर उसकी भारत की प्रमुख दूरसंचार कंपनियों से बातचीत चल रही है. कंपनी को उम्मीद है कि इस बारे में किसी सहमति पत्र पर छह महीने में हस्ताक्षर किये जा सकते हैं. एरिक्सन इंडिया के कंट्री मैनेजर नितिन बंसल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 29, 2017 9:55 PM

नयी दिल्ली: स्वीडन की प्रमुख टेलीकॉम उपकरण विनिर्माता कंपनी एरिक्सन नेशुक्रवारको कहा कि 5जी प्रौद्योगिकी को लेकर उसकी भारत की प्रमुख दूरसंचार कंपनियों से बातचीत चल रही है. कंपनी को उम्मीद है कि इस बारे में किसी सहमति पत्र पर छह महीने में हस्ताक्षर किये जा सकते हैं.

एरिक्सन इंडिया के कंट्री मैनेजर नितिन बंसल ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘कुछ भारतीय दूरसंचार कंपनियों के साथ हमारी बातचीत चल रही है. हमें इस बारे में छह महीने में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये जाने की उम्मीद है.’

उन्होंने कहा कि भारत में बीते 12-18 महीने में डेटा की खपत मेंभारी बढ़ोतरी हुई है और यह क्रम आगे भी बने रहने की उम्मीद है. भारत सरकार ने भी 2020 तक 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए उच्चस्तरीय समूह गठित किया है. इस 5जी प्रौद्योगिकी से शहरी इलाकों में लगभग 10,000 एमबीपीएस तथा ग्रामीण इलाकों में 1000 एमबीपीएस की स्पीडवाली ब्राडबैंड सेवा दी जा सकेगी.

Next Article

Exit mobile version