रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने खोला राज, नोटबंदी के नुकसान पर सरकार को पहले ही किया था आगाह

नयी दिल्लीः रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने दावा किया है कि उन्होंने नोटबंदी के बाद होने वाले नुकसान को लेकर सरकार को पहले ही आगाह कर दिया था. उन्होंने कहा था कि नोटबंदी के मुख्य लक्ष्यों को पाने के अन्य बेहतर विकल्प भी हैं.राजन ने अपनी पुस्तक ‘आय डू ह्वाट आय डू […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 4, 2017 8:49 PM

नयी दिल्लीः रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने दावा किया है कि उन्होंने नोटबंदी के बाद होने वाले नुकसान को लेकर सरकार को पहले ही आगाह कर दिया था. उन्होंने कहा था कि नोटबंदी के मुख्य लक्ष्यों को पाने के अन्य बेहतर विकल्प भी हैं.राजन ने अपनी पुस्तक ‘आय डू ह्वाट आय डू : ऑन रिफार्म्स रिटोरिक एंड रिजॉल्व’ में यह खुलासा किया है.

इसे भी पढ़ेंः पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने नहीं किया था नोटबंदी का समर्थन

पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की किताब के अनुसार, 2013 से 2016 तक रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे राजन ने बिना पूरी तैयारी के नोटबंदी करने के परिणामों के प्रति भी सरकार को आगाह किया था. राजन ने लिखा है कि मुझसे सरकार ने फरवरी, 2016 में नोटबंदी पर दृष्टिकोण मांगा, जो मैंने मौखिक दिया था. दीर्घकालिक स्तर पर इसके फायदे हो सकते हैं, पर मैंने महसूस किया कि संभावित अल्पकालिक आर्थिक नुकसान दीर्घकालिक फायदों पर भारी पड़ सकते हैं. इसके मुख्य लक्ष्यों को प्राप्त करने के संभवत: बेहतर विकल्प थे.

राजन ने बताया कि उन्होंने सरकार को एक नोट दिया था, जिसमें नोटबंदी के संभावित नुकसान और फायदे बताये गये थे तथा समान उद्देश्यों को प्राप्त करने के वैकल्पिक तरीके बताये गये थे. उन्होंने आगे कहा कि यदि सरकार फिर भी नोटबंदी की दिशा में आगे बढ़ना चाहती है, तो इस स्थिति में नोट में इसकी आवश्यक तैयारियों और इसमें लगने वाले समय का भी ब्यौरा दिया था. रिजर्व बैंक ने अपर्याप्त तैयारी की स्थिति में परिणामों के बारे में भी बताया था.

उन्होंने कहा कि सरकार ने इन मुद्दों पर विचार करने के लिए इसके बाद एक समिति गठित की थी. मुद्रा संबंधी मामलों को देखने वाले डिप्टी गवर्नर इसकी सभी बैठकों में शामिल हुए थे और मेरे कार्यकाल में कभी भी रिजर्व बैंक को नोटबंदी पर निर्णय लेने के लिए नहीं कहा गया था. राजन के नोटबंदी संबंधी ये खुलासे इसलिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि रिजर्व बैंक ने पिछले ही महीने कहा कि 500 रुपये और 1000 रुपये के प्रचलन से बाहर किये गये 99 फीसदी नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गये हैं.

Next Article

Exit mobile version