Rs 50 के नये नोट का RBI ने किया ऐलान, ऐसा होगा नया नोट

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही 50 रुपये के नये नोट जारी करने जा रहा है. फ्लोरसेंट ब्लू कलर के नये नोट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर है. नये नोट के पिछले हिस्से पर रथ के साथ हम्पी की आकृति होगी, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगी. बताते चलें कि कर्नाटक स्थित […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2017 8:17 PM

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही 50 रुपये के नये नोट जारी करने जा रहा है. फ्लोरसेंट ब्लू कलर के नये नोट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर है. नये नोट के पिछले हिस्से पर रथ के साथ हम्पी की आकृति होगी, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगी.

बताते चलें कि कर्नाटक स्थित हम्पी मंदिरों और स्मारकों का शहर है. यह यूनेस्को द्वारा घोषित वर्ल्ड हेरिटेज साइट है. इसे विजयनगर साम्राज्य की राजधानी होने का गौरव प्राप्त है.

बहरहाल, 50 रुपये के नये नोट पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल का हस्ताक्षर होगा. इसके साथ ही आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि इससे पहले जारी सभी सीरीज के 50 रुपये के पुराने नोट चलते रहेंगे.

50 रुपये के नये नोट के खास फीचर्स



ऐसा होगा सामने का हिस्सा –

  • नोट पर अंकों में 50 लिखा होगा.
  • देवनागरी में भी ५० अंकित होगा.
  • बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर.
  • महीन अक्षरों में RBI, भारत, INDIA और 50 लिखा होगा.
  • सुरक्षा धागे पर भारत और RBI अंकित होगा.
  • दाहिने हिस्से पर अशोक स्तंभ.
  • महात्मा गांधी की तस्वीर और 50 का वाटरमार्क.

ऐसा होगा पिछला हिस्सा –

  • नोट के बायें हिस्से पर नोट प्रिंटिंग का साल.
  • स्वच्छ भारत का लोगो और नारा.
  • लैंग्वेज पैनल.
  • रथ के साथ हम्पी.
  • देवनागरी लिपी में ५० लिखा होगा.
  • नोट का साइज 66 मिमी x 135 मिमी होगा.

Next Article

Exit mobile version