TVS ने लांच किया Jupiter Classic Edition, जानें कीमत और सारे फीचर्स

दो-पहिया और तीन-पहिया वाहन बनानेवाली देश कीभरोसेमंद कंपनी टीवीएस ने अपनीलोकप्रिय स्कूटर मॉडल जूपिटर का क्लासिक एडिशन लांच कर दिया है. कंपनी ने अपने ऑटोमैटिक स्कूटर को रेट्रो लुक दिया है. गौरतलब है कि पियाजियो ने वेस्पा को लांच कर यह रेट्रो ट्रेंड शुरू किया थाऔर इस क्लासिक लुक वाले स्कूटर्स की डिमांड इन दिनों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 8, 2017 7:07 PM

दो-पहिया और तीन-पहिया वाहन बनानेवाली देश कीभरोसेमंद कंपनी टीवीएस ने अपनीलोकप्रिय स्कूटर मॉडल जूपिटर का क्लासिक एडिशन लांच कर दिया है.

कंपनी ने अपने ऑटोमैटिक स्कूटर को रेट्रो लुक दिया है. गौरतलब है कि पियाजियो ने वेस्पा को लांच कर यह रेट्रो ट्रेंड शुरू किया थाऔर इस क्लासिक लुक वाले स्कूटर्स की डिमांड इन दिनों बढ़ रही है.

ऐसे में दूसरी कंपनियां भी इस सेगमेंट में अपने प्रॉडक्ट्स पेश कर रही हैं. इसी कड़ी में टीवीएस ने अपने सबसे सफल ऑटोमैटिक स्कूटर जूपिटर का क्लासिक एडिशन पेश किया है.

दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 55,266 रुपये रखी गयी है. जूपिटर क्लासिक का बेसिक डिजाइन वही है, लेकिन इसे क्लासिक लुक देने के लिए कुछ कॉस्मेटिक एलिमेंट्स डाले गये हैं.

10 नये कलर ऑप्शंस के साथ पेश किये गये इस स्कूटर में क्लासिक स्टाइल वाली विंडशील्ड, स्टिचिंग के साथ डुअल टोन सीट, राउंड शेप्ड क्रोम फिनिश रिवर्स व्यू मिरर्स के साथ पूरे स्कूटर में क्रोम का भरपूर इस्तेमाल किया गया है.

इस स्कूटर में डिस्क ब्रेक और यूएसबी चार्जर पॉइंट जैसे फीचर्स भी दिये गये हैं. इसके अलावा, नेक्स्ट जेनरेशन 110 सीसी इंजन दिया गया है, जो 7.9 बीएचपी का पीक पावर और 8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा.

ट्रांसमिशन के लिए इसमें सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है. सिंक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस इस स्कूटर में ईको मोड और पावर मोड के साथ टीवीएस के पेटेंट वाला इकॉनोमीटर दिया गया है, जिससे इंजन की खपत कम होती है.

Next Article

Exit mobile version