सालाना 5 लाख रुपये तक कमाई करने वालों को नहीं मिली इनकम टैक्स में छूट, जानिये क्या है स्लैब…?

नयी दिल्ली : देश में सालाना पांच लाख रुपये तक कमाई करने वाले कारोबारियों, कर्मचारियों, प्रोफेशनल्स आदि को इस बार के बजट में आयकर में छूट नहीं दी गयी है. वित्त वर्ष 2019-20 के बजट में आम आयकरदाताओं के लिए कर स्लैब में बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन अमीरों को अब अपनी आय पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 5, 2019 7:34 PM

नयी दिल्ली : देश में सालाना पांच लाख रुपये तक कमाई करने वाले कारोबारियों, कर्मचारियों, प्रोफेशनल्स आदि को इस बार के बजट में आयकर में छूट नहीं दी गयी है. वित्त वर्ष 2019-20 के बजट में आम आयकरदाताओं के लिए कर स्लैब में बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन अमीरों को अब अपनी आय पर अधिक आयकर चुकाना होगा.

इसे भी देखें : #Budget2019 वित्त मंत्री का ‘बहीखाता’ : अमीरों पर टैक्स बढ़ा, पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ेगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट पेश करते हुए दो करोड़ रुपये से लेकर पांच करोड़ रुपये से कम सालाना व्यक्तिगत आय पर 25 फीसदी अधिभार लगाने का प्रस्ताव किया है. वहीं, पांच करोड़ रुपये से अधिक की आय पर 37 फीसदी का अधिभार देना होगा. आयकर स्लैब इस प्रकार हैं…

व्यक्तिगत आयकरदाताओं के लिए टैक्स स्लैब

आय आयकर

2,50,000 रुपये तक शून्य
2,50,000 से 5,00,000 रु. 5 प्रतिशत
5,00,001 से 10,00,000 रु. 20 प्रतिशत
10,00,000 रु. से अधिक 30 प्रतिशत

60 साल से अधिक और 80 साल से कम उम्र के आयकरदाता के लिए कर स्लैब आय आयकर

  • 3,00,000 रुपये तक शून्य
  • 3,00,001 से 5,00,000 रु. 5 प्रतिशत
  • 5,00,001 से 10,00,000 रु. 20 प्रतिशत
  • 10,00,000 रु. से अधिक 30 प्रतिशत

80 साल से अधिक उम्र के आयकरदाता के लिए कर स्लैब आय आयकर

  • 5,00,000 रुपये तक शून्य
  • 5,00,001 से 10,00,000 रु. 20 प्रतिशत
  • 10,00,000 रु. से अधिक 30 प्रतिशत

इसके अलावा, करदाताओं को उनकी आमदनी 10,0000 रुपये से अधिक होने पर अधिभार देना होगा.

इसका ब्योरा इस प्रकार है…

  • किसी व्यक्ति की कुल आय 50 लाख रुपये से अधिक, लेकिन एक करोड़ रुपये से कम होने पर उसे कर पर 10 फीसदी का अधिभार भी देना होगा.
  • एक करोड़ रुपये से दो करोड़ रुपये तक की आय पर अधिभार की दर 15 फीसदी रखी गयी है.
  • दो करोड़ रुपये से अधिक लेकर पांच करोड़ रुपये तक की आय पर अधिभार 25 फीसदी कर दिया गया है.
  • किसी व्यक्ति की आय पांच करोड़ रुपये से अधिक होने पर उसे 37 फीसदी की दर से अधिभार देना होगा.

Next Article

Exit mobile version