29 सीट मिलने के बाद चिराग को लगा तगड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, 17 नवंबर को दाखिल करेंगे नामांकन

Chirag Paswan: चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के प्रदेश उपाध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वोटिंग के ठीक पहले पार्टी को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ कई समर्थकों ने लोजपा (रा) सामूहिक इस्तीफा दिया है.

Chirag Paswan: लोजपा (रा) के प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर सिंह अशोक ने अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी उनके काम से खुश नहीं थी, इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया. रविशंकर सिंह ने अब सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि वे 17 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे.

अकेले लड़ेंगे चुनाव

रविशंकर सिंह ने कहा कि उन्होंने हमेशा पार्टी और जनता के लिए ईमानदारी से काम किया. लेकिन पार्टी के कुछ नेताओं ने उनके काम की कद्र नहीं की. उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहते हैं और अब स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगे. अशोक ने बताया कि उनके साथ कई समर्थक और कार्यकर्ता भी पार्टी छोड़ चुके हैं और अब वे सब मिलकर चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.

पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

रविशंकर सिंह ने कहा कि लोजपा (रा) में मेहनती कार्यकर्ताओं को अनदेखा किया जा रहा है और टिकट देने में पारदर्शिता की कमी है. उन्होंने कहा कि पार्टी में अब केवल कुछ खास लोगों की ही सुनी जाती है. जमीनी स्तर पर मेहनत करने वालों को नजरअंदाज किया जा रहा है. इस वजह से उन्होंने पार्टी से अलग होने का फैसला लिया.

उन्होंने कहा कि सूर्यगढ़ा के लोग उन्हें लंबे समय से जानते हैं और उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई काम किए हैं। उनका लक्ष्य है कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में सुधार लाया जाए। उन्होंने कहा कि वे जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहते हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जनता की आवाज बनेंगे- अशोक

रविशंकर सिंह ने कहा कि वे अब किसी पार्टी के सहारे नहीं, बल्कि जनता के समर्थन से चुनाव मैदान में उतरेंगे. जनता मेरे साथ खड़ी होगी क्योंकि मैंने हमेशा लोगों की आवाज बनने का काम किया है.

चिराग पासवान की पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 29 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. गठबंधन में उन्हें जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से ज्यादा सीटें मिली हैं.

इसे भी पढ़ें: जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के खाते में गई कौन-कौन सीट, देखिए नाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >