Election Express: फुलपरास के चौपाल में विकास की गंगा बहा रहे थे नेता, जनता ने उठा दिया जल जमाव का मुद्दा
Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस अभियान के तहत मंगलवार को फुलपरास विधानसभा क्षेत्र में टीम ने लोगों का मन टटोला. इस दौरान फुलपरास थाना चौक, स्थानीय विधायक के गांव बथनाहा जीरो प्वाइंट सहित अन्य जगहों पर चौक चौराहा कार्यक्रम किया गया. वहीं पुराना किसान भवन परिसर मे प्रभात खबर चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Election Express: मधुबनी: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस अभियान के तहत मंगलवार को फुलपरास विधानसभा क्षेत्र पुराना किसान भवन परिसर में प्रभात खबर चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा नेता उपेंद्र कुमार यादव ने कहा कि जिस प्रकार बिहार में हर क्षेत्र में विकास की गति तेज है उसी प्रकार फुलपरास विधानसभा क्षेत्र में भी पारदर्शिता के साथ काम हो रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली हर क्षेत्र में काम हो रहा है. राजद नेता ब्रह्मानंद यादव ने इनके हर विकास कार्य को कागज तक सिमट जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है. जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं. अनुमंडल मुख्यालय अब तक रेल सेवा से नहीं जुड़ सका है.
मंच पर उपस्थित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उपेंद्र कुमार यादव, कॉपरेटिव पूर्व चेयरमैन सह राजद नेता ब्रह्मानंद यादव, जदयू विधानसभा प्रभारी डा.अंजित चौधरी, कांग्रेस नेता ज्योति झा, पूर्व विधायक राम कुमार यादव, लोजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पासवान, सीपीएम नेता उमेश राय
ये नेता रहे मौजूद
अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उपेंद्र कुमार यादव, कॉपरेटिव पूर्व चेयरमैन सह राजद नेता ब्रह्मानंद यादव, जदयू विधानसभा प्रभारी डा.अंजित चौधरी, कांग्रेस नेता ज्योति झा, पूर्व विधायक राम कुमार यादव, लोजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पासवान, सीपीएम नेता उमेश राय शामिल हुए. इन लोगों ने क्षेत्र में हुए काम, विकास की रफ्तार और जनसमस्याओं को लेकर खुल कर बातें की. पूर्व विधायक राम कुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. सरकारी योजनाओं में लूट खसोट है.
बह रही है विकास की गंगा
विधानसभा प्रभारी डा. अंजित चौधरी ने कहा कि यहां की विधायक पूरे राज्य के विकास की नयी कहानी लिख रही है. उनके मंत्रित्व काल में परिवहन के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक काम हुआ है. चारों ओर विकास की गंगा बह रही है. लोजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पासवान ने कहा कि वर्तमान सरकार में काम हो रहा है], पर स्थानीय स्तर पर कुछ काम ऐसे हैं जिसे करना बहुत ही जरूरी है. एनएच ओवर ब्रिज के नीचे का जल जमाव यहां की गंभीर समस्या है. इसे निदान करना चाहिए.
