Election Express Video: नाथनगर विधानसभा में विकास पर बंटी जनता की राय, कहीं काम से संतोष, तो कहीं नाराजगी की झलक दिखी
Election Express Video: नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में प्रभात खबर की इलेक्शन एक्सप्रेस टीम पहुंची, जहां जनता ने विकास पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी. कुछ ने विधायक के काम को सराहा, तो कईयों ने सड़क, जलजमाव, नल-जल, स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर नाराजगी जताई. समस्याएं अब भी बरकरार हैं.
Election Express Video: प्रभात खबर की ‘इलेक्शन एक्सप्रेस’ टीम बुधवार को नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पहुंची, जहां लोगों ने अपनी समस्याएं और उम्मीदें खुलकर रखीं. कहीं विधायक के काम की सराहना हुई, तो कहीं नाराजगी भी दिखी. सबसे प्रमुख मुद्दे सड़क, नाली, नल-जल योजना, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को लेकर सामने आए.
बलुआचक हाट में मिले मिले-जुले सुर
जगदीशपुर प्रखंड के बलुआचक हाट में अमित कुमार ने कहा कि “रोड और नाली जैसी मूलभूत सुविधाएं बन चुकी हैं, विधायक का काम अच्छा रहा है.” वहीं मंगल कुमार ने पूर्व के जदयू विधायक की तुलना करते हुए कहा, “वर्तमान विधायक बेहतर हैं, जदयू वाले तो इलाके में दिखते भी नहीं थे.”
इसके उलट, लोहा सिंह और ब्रजेश यादव ने नल-जल योजना को पूरी तरह फेल बताया. दोनों ने शिकायत की कि पैसे देने के बाद भी पानी की आपूर्ति नहीं हो रही. राहुल चौधरी ने विकास को लेकर निराशा जताई और कहा, “नेता कोई हो, फर्क नहीं पड़ा. इंदिरा आवास योजना में भी भ्रष्टाचार फैला है.” हालांकि, अफजल ने विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “काम तो हुआ है.”
बैजानी फुलवरिया गांव में नाराज़ जनता
इस गांव में शिवनारायण मंडल ने कहा कि “फुलवरिया रोड पर नाला नहीं है, हर बार जलजमाव की समस्या होती है.” रघुवंश साह ने विधायक-सांसद दोनों पर नाराज़गी जताते हुए कहा, “वोट लेने आते हैं, फिर दिखाई नहीं देते.” दिवाकर मंडल ने बताया कि “यहां आंगनबाड़ी केंद्र अधूरा है और अस्पताल तक नहीं है. गरीबों को कोई नहीं पूछता.”
सिमरिया चौक पर स्वास्थ्य और सड़क रहा सबसे बड़ा मुद्दा
मो. नन्हा ने पीने के पानी, जर्जर सड़क और जलनिकासी की समस्या गिनाई. मो. सुलेमान ने स्वास्थ्य केंद्र की मांग करते हुए कहा, “तीन प्रखंडों के लोगों को इससे फायदा होगा, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. विधायक का चेहरा भी नहीं देखा। हमें जात नहीं, विकास चाहिए.”
भिमकित्ता चौक में टूटी सड़क से परेशान लोग
अरुण चौधरी और सैलेश कुमार ने बताया कि हुलास स्थान से अनाथालय जाने वाली सड़क पर गहरे गड्ढे हैं, बारिश में भरकम पानी जमा हो जाता है. “बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है, बाइक चलाना भी मुश्किल है. सालों से हालत ऐसे ही है.”
Also Read: बिहार चुनाव से पहले लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, ‘लैंड फॉर जॉब’ में आया नया ट्विस्ट
