Bihar Election: चुनाव आयुक्त पहुंचे मोतिहारी, EVM एफएलसी सेंटर का लिया जायजा

Bihar Election: चुनाव आयुक्त डॉ विवेक जोशी ने शनिवार को मधुबनी में ईवीएम/विविपैट की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) सेंटर का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. इसस पहले कल पटना में उच्च स्तरीय बैठक भी की थी.

By Rani Thakur | May 17, 2025 6:10 PM

Bihar Election: चुनाव आयुक्त डॉ विवेक जोशी ने शनिवार को ईवीएम/विविपैट की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) सेंटर का जायजा लिया. इस दौरान वहां चल रहे एफएलसी कार्य का बहुत ही बारीकी से जायजा लिया गया. चुनाव आयुक्त ने ईसीआईएल के अभियंताओं से एफएलसी से संबंधित सभी चीजों की जानकारी मांगी और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में ईवीएम/विविपैट की प्रथम स्तरीय जांच जारी है. यह जांच ईसीआईएल के 18 अभियंताओं द्वारा की जा रही है.

24 मई तक पूरा होगा एफएलसी का कार्य

इस दिन डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि जिला में कुल 7209 बीयू, 5613 सीयू तथा 6058 वीवीपैट उपलब्ध है. ईसीआईएल के 18 अभियंताओं के द्वारा पिछले 2 मई से एफएलसी का कार्य किया जा रहा है. यह कार्य 24 मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी तक 4380 बीयू, 4380 सीयू तथा 4380 वीवीपीएटी का एफएलसी कार्य किया जा चुका है. इस दौरान 431 बीयू , 47 सीयू तथा 36 वीवीपैट को रिजेक्ट किया गया है.

आयोग के निर्देश पर हो रहा एफएलसी का कार्य

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने बताया कि एफएलसी का कार्य आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश और प्रोटोकॉल के अनुसार कराया जा रहा है. इस दौरान एफएलसी केंद्र पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार, विनोद सिंह गुंजियाल के अलाले भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस,एलजेपी, बहुजन समाजवादी पार्टी और आप के जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर

बता दें कि इससे पहले कल (शुक्रवार) चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने चुनाव कार्य निष्पक्ष एवं समयबद्ध तरीके से कराने के निर्देश भी दिए. चुनाव आयुक्त ने राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: स्वाति मिश्रा के पिता ने थामा भाजपा का दामन, सैकड़ों समर्थक भाजपा में शामिल