Election Express: केसरिया विधानसभा की जनता ने खोली नेताओं की पोल, लोगों ने गिनाएं पांच प्रमुख मुद्दे

Election Express: प्रभात खबर की इलेक्शन एक्सप्रेस केसरिया विधानसभा क्षेत्र पहुंची, जहां जनता से सीधा संवाद हुआ. लोगों ने भ्रष्टाचार, सड़क, बाढ़, जाम, डिग्री कॉलेज और गाइड बांध जैसे मुद्दे उठाए. जनप्रतिनिधियों ने जवाब दिए, जबकि विपक्षी नेताओं ने सरकार को विकास कार्यों में विफल बताया.

By Paritosh Shahi | August 10, 2025 8:12 PM

Election Express, सच्चिदानंद सत्यार्थी, केसरिया: प्रभात खबर की इलेक्शन एक्सप्रेस रविवार को केसरिया विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. दिनभर की जनसंवाद यात्रा के साथ खजुरिया बंसलवा चौक, भवानीपुर चौक व ग्रामीण इलाकों का दौरा कर लोगों से संवाद किया गया. इस दौरान लोगों ने खुलकर भ्रष्टाचार, सड़क, बाढ़ जैसे मुद्दे उठाये. दौरे के बाद शाम में केसरिया के बंसलवा नया गांव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में जनचौपाल लगाया गया, जहां क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व नेताओं ने जनता के सवालों के जवाब दिये.

मंच पर जदयू के प्रतिनिधि संजय किशोर तिवारी, भाजपा के सुभाष गुप्ता, कांग्रेस के सुजा खां गांधी, वीआइपी के विनोद बेदर्दी, राजद के सुरेश सहनी, जन सुराज के नफीस अख्तर, सुमित्रा यादव आदि मौजदू रहे. चौपाल की शुरुआत में लाेगों ने जदयू के प्रतिनिधि से सवाल पूछे. लोगों ने पूछा कि केसरिया में डिग्री कॉलेज कब खुलेगा और खजुरिया को प्रखंड का दर्जा कब दिया जायेगा.

चौपाल में आई जनता

उठी गाइड बांध के निर्माण की मांग

चौपाल में गाइड बांध के निर्माण के साथ केसरिया में जाम की समस्या भी प्रमुख मुद्दा बना. जदयू प्रतिनिधि ने जवाब दिया कि भ्रष्टाचार की शिकायत हो तो सूचना दें, कार्रवाई होगी. खजुरिया को प्रखंड बनाने की प्रक्रिया शुरू है.

एनडीए सरकार में घर-घर बिजली पहुंची है और सड़कों का जाल बिछा है. 22 करोड़ की लागत से म्यूजियम बन रहा है. वहीं, वीआइपी के विनोद बेदर्दी, कांग्रेस के सुमित्रा यादव और राजद के सुरेश सहनी ने सरकार को हर मुद्दे पर विफल करार दिया. उन्होंने कहा कि घोषणा के अनुरूप कोई काम नहीं हुआ है. बौद्ध स्तूप की कोई सुरक्षा नहीं है.

केसरिया सीट, बिहार विधानसभा चुनाव 2020

शलिनी मिश्रा (जदयू) – 40,219
संतोष कुशवाहा (राजद)- 30,992
रामशरण प्रसाद यादव (एलजेपी)- 18,904
महेश्वर सिंह ( राष्ट्रीय लोक समता पार्टी)- 18,576
डॉ राजेश कुमार (आईएनडी)- 17,729
रजनीश कुमार पाठक (जन अधिकार पार्टी)- 7,217
रविंद्र सिंह बेरूवार (आईएनडी)- 3,635
अमरेंद्र कुमार वर्मा (आईएनडी)- 2,555
अभय कुमार सिंह (बीएसपी)- 2,131
रामअधार राय (बहुजन न्याय दल)- 2,020
राजेश यादव (आईएनडी)- 1,877
नोटा-1483

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पांच प्रमुख मुद्दे

1- डुमरियाघाट से सत्तरघाट पुल तक गंडक नदी किनारे गाइड बांध का निर्माण हो, ताकि बाढ़ से बचाव हो सके
2- केसरिया के खुजरिया बाजार को मिले प्रखंड का दर्जा
3- केसरिया में डिग्री कॉलेज का स्थापना हो, ताकि यहां के बच्चों को पढ़ने में सुविधा मिल सके
4- बौद्ध स्तूप का नये सिरे से खुदाई के साथ सुरक्षा हो, ताकि विश्व प्रसिद्ध धरोहर को बचाया जा सके
5- केसरिया चौक पर लगने वाले जाम से शहरवासियों को मुक्ति मिले

इसे भी पढ़ें: पटना, दरभंगा समेत बिहार के इन जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट