Bihar Elections 2025: जदयू ने दूसरे उम्मीदवार का किया ऐलान, इस सीट से फिर चुनाव लड़ेंगी शालिनी मिश्रा

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में NDA ने बढ़त बना ली है। जहां महागठबंधन सीट बंटवारे को लेकर असमंजस में है, वहीं NDA ने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है। केसरिया से मौजूदा विधायक शालिनी मिश्रा को फिर से प्रत्याशी बनाने का ऐलान अशोक चौधरी ने किया है.

By Paritosh Shahi | September 9, 2025 7:25 PM

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. महागठबंधन जहां अभी भी सीटों के बंटवारे में उलझा हुआ है, वहीं NDA ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है. मंगलवार को मोतिहारी के केसरिया में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इसमें जेडीयू के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी ने साफ कर दिया कि मौजूदा विधायक शालिनी मिश्रा ही केसरिया से NDA की उम्मीदवार होंगी. उन्होंने कहा कि इस बार भी शालिनी मिश्रा ही जीत दर्ज करेंगी. साथ ही दावा किया कि NDA इस चुनाव में 2010 से भी ज्यादा सीटें जीतकर फिर से मजबूत सरकार बनाएगा.

सीएम नीतीश ने पहले उम्मीदवार का किया था ऐलान

सीएम नीतीश शनिवार को बक्सर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राजपुर (सुरक्षित) से संतोष कुमार निराला को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया था. उन्होंने लोगों से निराला के पक्ष में वोट डालने की अपील की थी. सीएम ने कहा था, “कुछ ही दिन में चुनाव होने वाला है. आप लोग ध्यान दीजिएगा, इन्हें जिताइएगा. आप लोग चाहिएगा तो बड़ी संख्या में हम लोग चुनकर जाएंगे. बिहार को आगे बढ़ाने के लिए हमें मदद करिए.”

पीएम मोदी और सीएम नीतीश के सामने कोई नहीं टिकेगा

मंच पर अशोक चौधरी के साथ शाहनवाज हुसैन भी मौजूद थी. उन्होंने प्रशांत किशोर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हर चुनाव में एक नई पार्टी सपने बेचने आती है, लेकिन बिहार की जनता अब समझदार है. जनता जानती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी चुनावी मैदान में ब्रह्मास्त्र की तरह है. इनके सामने कोई भी चुनौती टिक नहीं सकती.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

महागठबंधन पर मनोवैज्ञानिक बढ़त

NDA की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा ऐसे समय हो रही है जब महागठबंधन के दल अब तक सीट शेयरिंग को लेकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. इससे यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि बीजेपी और जेडीयू पूरी तरह एकजुट और तैयार हैं.

केसरिया सीट से शालिनी मिश्रा की दोबारा उम्मीदवारी की घोषणा से स्थानीय कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह बढ़ गया है. NDA नेताओं का कहना है कि वे जनता के बीच विकास और सुशासन का मुद्दा लेकर जाएंगे, जबकि महागठबंधन सिर्फ जातीय राजनीति और वादाखिलाफी में फंसा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले तक पहुंची नेपाल में मचे बवाल की आग, भारी संख्या में SSB मुस्तैद, हाई अलर्ट