Election Express: इमामगंज में चौपाल पर आपस में उलझ गये नेता, नाराज जनता ने ऐसे कर दी बोलती बंद
Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस गुरुवार को इमामगंज पहुंचा, जहां टाउन हॉल में चौपाल लगा. इसमें उच्च शिक्षा, सिंचाई सुविधा, स्वास्थ्य सेवा, सड़क व पुल-पुलियों का मुद्दा छाया रहा. लोगों ने इमामगंज को जिला बनाने की मांग रखी. कहा, इस क्षेत्र में छोटे-छोटे उद्योग लगाने की जरूरत है. पीएम नरेंद्र मोदी व तेजस्वी यादव के मुद्दे पर आपस में जनप्रतिनिधि उलझ गये, तो जनप्रतिनिधियों के जवाब से जनता भी असंतुष्ट दिखी.
Election Express: इमामगंज. प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस गुरुवार को इमामगंज बाजार में पहुंचा. यहां टाउन हॉल में चौपाल लगा. इसमें इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने कहा, जिला मुख्यालय से 90 किमी दूर इमामगंज-डुमरिया में अभी तक डिग्री कॉलेज की स्थापना नहीं की गयी है. उच्च शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को शेरघाटी व गया का रुख करना पड़ता है. उन्होंने कहा, किसानों के लिए सिंचाई सुविधा, स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी और स्कूल-कॉलेजों में बेहतर शिक्षा की जरूरत है. नये पुल-पुलियों का निर्माण व सड़कों की मरम्मत का मुद्दा भी छाया रहा. इमामगंज बाजार में सार्वजनिक शौचालय व मल्हारी पंचायत को सड़क सुविधा से युक्त करने की मांग भी उठी.
छोटे-छोटे उद्योग लगाने की जरूरत
लोगों ने सत्ता पक्ष व विपक्ष के जनप्रतिनिधियों से सवाल पूछे. पूछा, इमामगंज को जिला बनाने के लिए आपकी क्या मंशा है. इस दिशा में अभी तक सत्ता और विपक्ष में रहने वाले लोगों ने अपनी भूमिका का निर्वहन नहीं किया है. लोगों ने कहा, सरकारी स्कूलों में शिक्षा की स्थिति ठीक नहीं है. प्रखंड व अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है. इमामगंज में छोटे-छोटे उद्योग लगाने की जरूरत है. इस दौरान तेजस्वी यादव की डिग्री और पीएम मोदी की मां को गाली देने का मुद्दा भी गरमाया रहा. इसको लेकर दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर आक्रोशित दिखे और कई बार चौपाल कार्यक्रम में माहौल गरम रहा. एक छह साल की बच्ची के साथ पिछले महीने दुष्कर्म की घटना घटी थी, जिसे लेकर भी लोगों ने हंगामा खड़ा किया.
ये नेता रहे मौजूद
चौपाल कार्यक्रम में हम पार्टी की जिला प्रवक्ता सुषमा कुमारी, कांग्रेस नेता दीपक कुमार दीप, भाजपा पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष प्रेमचंद सिंह उर्फ निक्कू सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद, राजद की रितु प्रिया चौधरी व तनुश्री मांझी ने जनता के सवालों का जवाब दिये. उनके उत्तर से कई बार जनता असंतुष्ट भी दिखी, जिसे लेकर थोड़ा माहौल भी गरम रहा.
