Election Express: हरलाखी की जनता ने चौपाल में पूछे तीखे सवाल, नेताओं ने भी रखे अपने पांच एजेंडे
Election Express: लोगों ने कहा कि इस क्षेत्र में पीएचसी के अलावा कहीं भी बड़ा अस्पताल नहीं है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
Election Express: रमण कुमार मिश्र, मधुबनी. प्रभात खबर एलेक्शन एक्सप्रेस ने सोमवार को मधुबनी जिले में प्रवेश किया. जिले में इस अभियान के पहले पड़ाव में टीम हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. चौराहों पर चर्चा के बाद उमगांव हाइस्कूल परिसर में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने खुल कर अपनी बातों को रखा. पिछले पांच साल में क्षेत्र में हुए कामकाज और क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा हुई.
इन नेताओं ने रखे अपने विचार
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जदयू के प्रमोद गुप्ता, राजद नेता निशांत मंडल, सीपीआइ से राजेश कुमार पांडेय, जनसुराज के हरेराम ठाकुर, बीजेपी से गौरीशंकर महतो, रालोम से संतोष कुशवाहा शामिल हुए. इस दौरान जदयू के नेताओं ने सरकार व स्थानीय विधायक की ओर से किये गये कार्यों को लोगों के सामने रखा. वहीं, दूसरी ओर विपक्ष के नेताओं ने कहा कि क्षेत्र समस्याओं के मकड़जाल में उलझा है. चौपाल में जनता ने आरोप लगाया कि सरकारी सेवा के लिए कर्मचारियों द्वारा घूस लिया जाता है.
विधानसभा क्षेत्र में नहीं है डिग्री कॉलेज
चौपाल के दौरान क्षेत्र में इंटर के बाद उच्च शिक्षा का उचित प्रबंध नहीं होने पर लोगों ने चिंता जतायी. सभी लोगों का कहना था कि क्षेत्र में डिग्री कॉलेज होना चाहिए, ताकि यहां के छात्रों खासकर बेटियों को पढ़ाई के लिए मधुबनी या दूर-दराज नहीं जाना पड़े. इसी प्रकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने की जरूरत है. लोगों ने कहा कि इस क्षेत्र में पीएचसी के अलावा कहीं भी बड़ा अस्पताल नहीं है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पलायन पर भी लोगों ने खुलकर अपनी बातों को रखा. सभी दलों के नेताओं ने अपने-अपने पांच प्रमुख एजेंडे को लोगों के सामने रखा. प्रमोद गुप्ता ने कहा कि सरकार मुफ्त में 125 यूनिट बिजली देकर हर वर्ग के लोगों के हित में काम किया है. विधानसभा क्षेत्र की सड़कें भी दुरुस्त हैं.
Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’
