Bihar Chunav 2025: शिक्षिका से प्रचारक बनीं विधायक की पत्नी, अब फंसी मुसीबत में, FIR दर्ज

Bihar Chunav 2025: दानापुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी के बीच राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव की पत्नी और सरकारी शिक्षिका रिंकू कुमारी पर सरकारी पद का दुरुपयोग कर पति के पक्ष में प्रचार करने का आरोप लगा है. शिकायत दर्ज होने के बाद निर्वाचन अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.

By Paritosh Shahi | November 1, 2025 4:46 PM

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पटना जिले के दानापुर विधानसभा के राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू कुमारी पर सरकारी सेवा में रहते हुए चुनाव प्रचार करने का आरोप लगा है. रिंकू कुमारी इस समय एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में
हेडमास्टर हैं.

क्यों हुई कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब अंचलाधिकारी (CO) चंदन कुमार ने खगौल थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और कुछ स्क्रीनशॉट्स में रिंकू कुमारी को अपने पति के समर्थन में प्रचार करते हुए देखा गया. इन सबूतों के आधार पर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

इस बीच अनुमंडल अधिकारी (SDO) दिव्या शक्ति ने जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र भेजकर रिंकू कुमारी के निलंबन की अनुशंसा की है. अधिकारियों का कहना है कि यदि जांच में आरोप सही पाए गए, तो कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी और आवश्यक प्रशासनिक कदम उठाए जाएंगे.

पार्टी की ओर से नहीं आया आधिकारिक बयान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले रिंकू कुमारी पर आरोप है कि उन्होंने अपने सरकारी पद का दुरुपयोग करते हुए अपने पति के पक्ष में चुनावी प्रचार किया. यह आचार संहिता का उल्लंघन है. अभी तक राजद की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोलीं रीतलाल की पत्नी

इस मामले पर रिंकू कुमारी ने कहा, “मेरे घर पर बार-बार पुलिस आती है और मुझ पर चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाती है. मुझे और मेरे परिवार को धमकियां दी जा रही हैं. यहां तक कि मेरे बच्चों से भी कहा जा रहा है कि उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.”

इसे भी पढ़ें: वोटिंग से पहले तेजस्वी के लिए राघोपुर से आई बुरी खबर, राकेश रौशन ने थामा बीजेपी का दामन

दानापुर विधानसभा के बारे में जानिए

दानापुर विधानसभा पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में आती है. यहां लगभग 3.5 लाख मतदाता हैं. यहां यादव, राजपूत और मुस्लिम मतदाता की संख्या ज्यादा है. वर्तमान विधायक राजद के रीतलाल यादव हैं. दानापुर में बाढ़, सड़क और रोजगार प्रमुख मुद्दे हैं. यादव समुदाय का मजबूत प्रभाव और राजद का परंपरागत वोट बैंक इसे सियासी रूप से अहम बनाता है. इस बार मुकाबला रीतलाल यादव और बीजेपी के रामकृपाल यादव के बीच है.